मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम् फैसले…
जानें किसको क्या-क्या मिला..!
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में उड़ीसा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में चार नए सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई, जिन पर कुल 4,594 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो के फेस 1B को भी हरी झंडी मिली है, जिसके लिए 5,801 करोड़ रुपये का निवेश स्वीकृत किया गया है।
छः सेमीकंडक्टर परियोजनाएं स्वीकृत
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे पहले छह सेमीकंडक्टर परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं और अब चार नई परियोजनाएं जुड़ने से भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ एक बड़ा शहर है और यहां मेट्रो नेटवर्क का विस्तार बेहद जरूरी है, इसलिए फेस 1B को मंजूरी दी गई है।
ताटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को भी मंजूरी
बैठक में 700 मेगावाट क्षमता वाले ताटो-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई है, जिस पर 8,146 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वैष्णव ने कहा कि भारत स्वच्छ विकास और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्ध है, और यह प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
सेमीकंडक्टर बाजार भी बढ़ा
सरकार के मुताबिक, भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2023 में लगभग 38 अरब डॉलर का था, जो 2024-25 तक 45 से 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। ग्लोबल पार्टनरशिप, नीति समर्थन और घरेलू उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ भारत जल्द ही वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार में अहम भूमिका निभाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।