जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम,
कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में इस समय मॉनसून का असर जारी है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि कुछ राज्यों में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। भारत मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 22 से 26 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियां और बढ़ने वाली हैं। इस दौरान कई राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के आसार हैं, वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है।
गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 अगस्त को गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके चलते कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है।
हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहेगा
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इस समय लगातार बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। विशेष रूप से उत्तराखंड में बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। बादल फटने की घटनाओं ने राज्य में तबाही मचाई है, जिसके चलते कई लोगों की जान गई है और सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने 22 से 24 अगस्त के बीच राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में करवट लेता मौसम
दिल्ली और एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है। सुबह की तेज धूप दोपहर तक घने बादलों और हल्की बारिश में तब्दील हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट तो आएगी, लेकिन उमस की समस्या बनी रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई है। 22 से 25 अगस्त तक राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि आज भी कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है।
बिहार में बाढ़ की आशंका, भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के लोगों के लिए भी राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक निचले इलाकों में जलभराव और शहरी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि इस बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उत्तर-पश्चिम भारत में तेज बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान में 22 से 26 अगस्त के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
पश्चिम भारत में भी बरसेंगे बादल
गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 28 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 26 से 28 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है और स्थानीय प्रशासन को बाढ़ से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है।