जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम..!
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भारी बारिश और आंधी की आशंका…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया है। हल्की बूंदाबांदी के बावजूद मौसम के मिजाज में कोई खास बदलाव नहीं आया है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले पूरे हफ्ते तक बारिश और तेज हवाओं का असर रहेगा। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 22 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आंधी, गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर : आंधी, बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि 22 अगस्त की सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। इसके अलावा, 23 से 25 अगस्त के बीच आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और इस दौरान राजधानी में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 26 और 27 अगस्त को गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की भी आशंका जताई गई है।
उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 22 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश होगी, जबकि ऊपरी इलाकों में भूस्खलन और पानी भरने जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान में भी 23 और 24 अगस्त को जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है।
पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो सकती है। विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मिजोरम में 22 से 24 अगस्त के बीच अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। वहीं असम और मेघालय में 22 और 23 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने यहां के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी
राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में अगले तीन से चार दिनों तक कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 22 से 29 अगस्त के बीच लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।