जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम…
देशभर में बरसेगा मानसून, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में मॉनसून का असर लगातार बना हुआ है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ और आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से देश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह प्रणाली धीरे-धीरे कमजोर होते हुए 18 अगस्त की सुबह तक गुजरात पहुंचेगी और चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बनी रहेगी। इसके चलते पश्चिमी भारत के गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 16 से 19 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि आज शाम हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 17 से 19 अगस्त के बीच गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इन दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी यूपी के मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बरेली जिलों में 16 से 22 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर और संत कबीर नगर में 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
बिहार का मौसम
बिहार के कई जिलों में आज बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि 20 से 22 अगस्त के बीच राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड इस बार मॉनसून की भारी मार झेल रहा है। बादल फटने की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लगातार हो रही बारिश की वजह से सैकड़ों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। मौसम विभाग ने अब 16 और 17 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान का खतरा बना हुआ है।
पूर्वोत्तर भारत में सात दिन तक जोरदार बारिश
पूर्वोत्तर भारत में मानसून का असर और भी तेज रहेगा। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 16 अगस्त और 19 से 21 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
मछुआरों को चेतावनी
समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों को भी सतर्क किया गया है। मौसम विभाग ने 16 से 21 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में समुद्र में न जाने की सलाह दी है। तेज हवाओं और ऊंची लहरों के कारण समुद्री गतिविधियों पर असर पड़ सकता है।