जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम…
कई राज्यों में बारिश की आशंका, उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश के पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून का असर लगातार बना हुआ है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर जैसे पर्वतीय राज्यों में बारिश ने कहर बरपा रखा है, वहीं कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है और मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त तक यहां रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। उधर, यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में कल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं कल यानी 16 अगस्त को देश के अलग-अलग राज्यों का मौसम कैसा रह सकता है।
उत्तर प्रदेश में कहीं तेज, कहीं सामान्य बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं तेज बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वी यूपी में कल भारी बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने का अनुमान है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी यूपी के अधिकतर हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ इलाकों तक ही इसका असर रहेगा। कुल मिलाकर, 20 अगस्त तक प्रदेश में व्यापक स्तर पर भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
राजस्थान में चार दिनों तक बरसेंगे बादल
राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और अगले चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें सात जिलों बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में भारी बारिश की संभावना है, जबकि चार जिलों उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में अति भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि यह दौर 19 अगस्त तक जारी रहेगा और इस दौरान कई जगहों पर पानी भरने व जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, भूस्खलन का खतरा
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कल हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि पौड़ी और चंपावत के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का येलो अलर्ट है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट चुका है और मैदानी इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर होगी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में 16 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रहेगा, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रह सकती है।