जानें कल कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम,
देश के कई शहरों में हल्की से भारी बारिश के आसार , कई राज्यों में अलर्ट
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आज़ादी दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बादलों की मेहरबानी जारी रहेगी। 15 अगस्त को दिनभर एक-दो दौर की तेज बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 16 अगस्त को भी इसी तरह का मौसम रहेगा, जबकि 17 अगस्त को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 18 अगस्त को गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं, जिससे उमस में थोड़ी कमी आएगी। 19 और 20 अगस्त को भी आसमान बादलों से ढका रहेगा और कहीं-कहीं बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का खतरा
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र ने यूपी में मॉनसून की रफ्तार तेज कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक ‘मानसून ट्रफ’ का पूर्वी छोर दक्षिण की ओर खिसकने से राज्य में 15 अगस्त को व्यापक बारिश होगी। पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी यूपी के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में कई जगहों पर पानी भरने और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना है।
उत्तराखंड में रेड और ऑरेंज अलर्ट, स्कूल बंद
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 15 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, नदी-नालों के किनारे न जाने और सतर्क रहने की अपील की है। सुरक्षा के मद्देनज़र देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अगस्त तक राज्य में प्रबल मानसून की स्थिति बनी रहेगी।
पंजाब और हरियाणा में भी बरसेंगे बादल
पंजाब और हरियाणा में 15 अगस्त को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। खेतों और बागानों में नमी बढ़ने से किसानों को राहत मिलेगी, लेकिन निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा भी रहेगा। दोनों राज्यों में 16 अगस्त तक मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है।
राष्ट्रीय परिदृश्य: पूरे देश में सक्रिय मानसून
देश के अधिकांश हिस्सों में 15 अगस्त को मानसून सक्रिय रहेगा। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत, उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों तक झमाझम का दौर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी के ऊपर का कम दबाव पूर्वी और मध्य भारत के मौसम को भी प्रभावित कर रहा है, जिससे कई राज्यों में बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।