जाने कल कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम…
कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में इस समय मॉनसून अपने पूरे रंग में है। कहीं झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। भारत मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, मॉनसून की द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में बनी हुई है, जो 21 अगस्त से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके चलते 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के पूर्वी राज्यों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में कल कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। हालांकि कल 21 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। IMD के अनुसार, 22 और 23 अगस्त को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है, लेकिन उमस से पूरी राहत मिलने की उम्मीद कम है।
उत्तर प्रदेश में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश न होने के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि कल 21 अगस्त को भी ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि 22 अगस्त से मौसम में बदलाव के आसार हैं। पूर्वी यूपी के बलिया, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिलों में 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर और शामली में 23 से 26 अगस्त तक झमाझम बारिश हो सकती है।
बिहार और झारखंड में मौसम का हाल
बिहार में अगले सात दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। खासतौर पर 22 और 23 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि निचले इलाकों और नदी किनारे के गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं झारखंड में भी 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा रहेगा।
उत्तराखंड में बारिश से तबाही का खतरा
उत्तराखंड इस समय लगातार हो रही बारिश से बुरी तरह प्रभावित है। राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन, सड़क धंसने और नदियों में उफान जैसी स्थितियां बनी हुई हैं। IMD ने अगले सात दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 23 से 25 अगस्त के बीच भूस्खलन और बाढ़ की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी है।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
जानकारी के मुताबिक आने वाले 23 अगस्त को पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी 23 और 24 अगस्त को तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने किसानों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मध्य और पूर्व भारत में बारिश की संभावना
अगले सात दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। इन इलाकों में निचले हिस्सों में पानी भरने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।