उप राष्ट्रपति चुनाव में कैसे वोट डालेंगे ये जेल में बंद सांसद..!
NDA को चाहिये कितनों का समर्थ..! जानें पूरी डीटेल…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उपराष्ट्रपति पद पर जगदीप धनखड़ के पिछले महीने अचानक इस्तीफे के बाद अब इस पद को भरने के लिए 9 सितंबर को चुनाव होने जा रहा है। वहीं इस बार चुनाव में एक खास स्थिति देखने को मिलेगी, क्योंकि जेल में बंद कम से कम दो लोकसभा सांसदों के वोट डालने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब कौन हैं ये सांसद और कैसे ये अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे आइए जानते हैं…
कौन हैं जेल में बंद सांसद
नियमों के अनुसार, केवल वे मतदाता जो ऐहतियाती हिरासत में हैं, डाक मतपत्र से वोट देने के पात्र होते हैं। बारामूला से सांसद शेख अब्दुल रशीद तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में नजरबंद हैं। रशीद पर आतंकवाद को वित्तपोषण के एक मामले में मुकदमा चल रहा है, वहीं अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत हिरासत में हैं। हालांकि, अदालत ने अभी तक दोनों को दोषी करार नहीं दिया है, इसलिए वे उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाल सकते हैं।
क्या है मतदान प्रक्रिया
चुनाव प्रक्रिया के तहत, संबंधित सरकार सांसद का नाम, हिरासत का स्थान और अन्य जरूरी जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजेगी। इसके बाद आयोग संबंधित सांसद को डाक मतपत्र उपलब्ध कराएगा। बाकी सभी सांसद 9 सितंबर को संसद भवन में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। चुनाव में प्रॉक्सी वोटिंग की अनुमति नहीं है, लेकिन कोई निरक्षर या दिव्यांग सांसद पीठासीन अधिकारी की मदद ले सकता है।
21 तारीख तक हो सकता है नामांकन
उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी हो चुकी है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। अब तक सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं किया है। एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को उम्मीदवार तय करने का अधिकार दिया है।
कितनों का चाहिये समर्थन
उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। इस बार निर्वाचक मंडल की प्रभावी संख्या 781 है, जिसमें एनडीए को कम से कम 422 सदस्यों का समर्थन हासिल है। गुप्त मतदान होने के कारण इसमें पार्टी व्हिप लागू नहीं होगा।