राजस्थान में मूसलधार बारिश का कहर, दर्जनों गांव जलमग्न…
IMD ने जारी किया अलर्ट
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने कहर बरपा दिया है। रविवार को सुरवाल बांध के ऊपर से पानी बहने के बाद कई इलाकों में ज़मीन धंस गई, जिससे एक विशाल गड्ढा बन गया और गांवों के बीच का संपर्क पूरी तरह कट गया। दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं और लोग जान बचाने के लिए छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं।
सुरवाल बांध से निकला पानी, डूबे कई गांव
बताते चलें कि लगातार बारिश के चलते सुरवाल बांध का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। बांध के ऊपर से पानी बहने के बाद आसपास की ज़मीन धंस गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया। इस आपदा से सुरवाल, धनोली, गोगोर, जडावता, शेशा और मच्छीपुरा समेत कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है, लेकिन राहत कार्य सड़कें टूटने और जलभराव के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हैं। खाने-पीने की वस्तुओं की भारी कमी हो गई है, जबकि कई इलाकों में पीने का पानी भी दूषित हो चुका है।
लालसोट-कोटा मेगा हाईवे डूबा, गांवों का संपर्क टूटा
वहीं भारी बारिश और बाढ़ के कारण लालसोट-कोटा मेगा हाईवे भी पानी में डूब चुका है। फिलहाल केवल ट्रैक्टर और ट्रॉली ही इस मार्ग से गुजर पा रहे हैं। इससे बाढ़ प्रभावित गांवों का मुख्य शहरों से संपर्क लगभग पूरी तरह कट गया है। इसी तरह टोंक जिले के कई इलाके, कालीपलटन, छत्रा खटीक, काफिला बाजार, पंच बत्ती, धन्नतलाई और कचहरी रोड भी जलमग्न हो गए हैं। यहां घरों, दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मंत्री और सांसद ने किया दौरा, राहत कार्य तेज करने के निर्देश
राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, "इतनी भीषण बारिश सवाई माधोपुर में पहले कभी नहीं हुई। सुरवाल बांध के ऊपर से पानी बहने के कारण दर्जनों गांव डूब गए हैं। दो मंदिर, कई घर और दुकानें बह गए हैं। जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें सरकारी मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।" वहीं, सांसद हरीश चंद्र मीणा ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल निकासी और राहत कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
दौसा जिले में भी तबाही, जयपुर रोड सेवा लेन डूबी
दौसा जिले में भी लगातार 24 घंटे की बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। निचले इलाकों की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं, कई मोहल्ले पूरी तरह डूब गए हैं और सरकारी दफ्तरों तक में पानी भर गया है। जयपुर रोड की सेवा लेन पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है, जिससे आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों का संपर्क कट गया है।
आईएमडी का अलर्ट, आमेर किले पर हाथी सवारी बंद
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए भीषण बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस बीच, बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, ज्वाला माता मंदिर के पास आमेर किले जाने वाले रास्ते पर स्थित रामबाग की दीवार का एक हिस्सा ढह गया। एहतियातन, ऐतिहासिक स्थल पर हाथी की सवारी को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।