KCR ने अपनी ही सांसद पुत्री को किया निलंबित,
पार्टी विरोधी गतिविधियों के लगे थे आरोप
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख KCR ने मंगलवार को कड़ा कदम उठाते हुए एमएलसी और उनकी पुत्री के. कविता को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह फैसला उस समय आया है जब पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया कि संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पार्टी नेतृत्व का सख्त रुख
बीआरएस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पार्टी के अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के महासचिव सोमा भारत कुमार और बीआरएस के महासचिव टी. रविंदर राव ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने स्वयं लिया। उनका कहना है कि कविता के हालिया बयानों और व्यवहार से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका थी।
पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
के. कविता, जो बीआरएस प्रमुख केसीआर की बेटी हैं, ने हाल ही में पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं- पूर्व सिंचाई मंत्री टी. हरीश राव और पूर्व सांसद जे. संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनके बयानों ने पार्टी के भीतर गुटबाजी की अटकलों को हवा दी, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया।
अनुशासन उल्लंघन पर सख्ती
बीआरएस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कविता की हाल की गतिविधियां और बयानों की शैली पार्टी की एकजुटता को कमजोर करने वाली रही हैं। इसे देखते हुए पार्टी के अनुशासन को बनाए रखने और संगठन की साख बचाने के लिए यह सख्त कदम उठाना आवश्यक हो गया था।