छठ पूजा में बिहार लौटना होगा आसान, रेलवे चलाएगा 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें,
बसों की भो होगी व्यवस्था
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए छठ महापर्व बेहद खास होता है। चाहे देश के किसी भी हिस्से में कामकाजी प्रवासी रह रहे हों, छठ के मौके पर घर लौटना हर किसी की प्राथमिकता होती है। लेकिन इस बार भी वही पुरानी समस्या लोगों के सामने है, ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। सामान्य ट्रेनों में सीटें फुल हैं, वेटिंग लंबी है, और पैरवी-पट्टा लगाने के बावजूद कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही। ऐसे में घर लौटने की चिंता लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही है। इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने मिलकर छठ, दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे त्योहारों पर बिहारवासियों को बड़ी राहत दी है।
चलेंगी 10 जोड़ी ट्रेने
मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार से बिहार के विभिन्न शहरों के लिए 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही बीएसआरटीसी ने भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसों की व्यवस्था की है।
दिल्ली से बिहार के लिए 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे ने दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार से बिहार के विभिन्न शहरों तक 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। ये ट्रेनें सितंबर से लेकर नवंबर के अंत तक चलेंगी।
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04450/04449)
यह ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक हर दिन नई दिल्ली से दोपहर 3:10 बजे चलेगी और अगले दिन 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक दरभंगा से शाम 6:15 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर और ऐशबाग होकर गुजरेगी।
नई दिल्ली-मानसी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04454/04453)
यह ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना रात 8 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:30 बजे मानसी पहुंचेगी। वापसी में 1 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक मानसी से रात 1:10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04456/04455)
20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना रात 10:40 बजे नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन सुबह 2:20 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में 22 सितंबर से 2 दिसंबर तक धनबाद से सुबह 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (04458/04457)
20 सितंबर से 30 नवंबर तक हर दिन दोपहर 1:40 बजे आनंद विहार से रवाना होने वाली यह ट्रेन अगले दिन शाम 2:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में 21 सितंबर से 1 दिसंबर तक भागलपुर से शाम 6 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसी तरह अन्य ट्रेनों में दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (04064/04063), आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04016/04015), दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल (04010/04009), आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल (04008/04007), आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल (04060/04059) और आनंद विहार-राजगीर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल (04070/04069) शामिल हैं। इसके अलावा आनंद विहार-पटना-आनंद विहार स्पेशल (04090/04089) की परिचालन अवधि को भी 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
बिहारवासी न हों परेशान, बसों की भी है पूरी व्यवस्था
रेलवे के साथ-साथ बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने भी छठ महापर्व पर प्रवासी बिहारियों को राहत देने के लिए पीपीपी मोड पर एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसों की सुविधा शुरू की है। ये बसें बिहार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों तक चलेंगी। बसों की सीट क्षमता 50 से 60 के बीच होगी, और सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए किराए पर भी सब्सिडी दी है। टिकट बुकिंग 1 सितंबर से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर शुरू हो चुकी है।
पांच राज्यों में सस्ती बस सेवा
दिल्ली से अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल के लिए बसें उपलब्ध होंगी। हरियाणा से अंबाला, गुरुग्राम और पानीपत के लिए सीधी बस सेवाएं मिलेंगी। झारखंड में रांची, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो, डाल्टनगंज और गुमला के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश से गोरखपुर, लखनऊ, बलिया, वाराणसी और देवरिया के लिए बसें चलेंगी। वहीं, पश्चिम बंगाल के लिए कोलकाता, दुर्गापुर और सिलीगुड़ी तक कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी।
बस किराए पर सरकार की ओर से सब्सिडी
सरकार ने प्रवासी यात्रियों की जेब का ख्याल रखते हुए बस किराए पर विशेष छूट दी है। पटना से दिल्ली की एसी बस का कुल किराया 1,873 रुपये है, जिसमें यात्री को केवल 1,254 रुपये ही देने होंगे, बाकी 619 रुपये का खर्च सरकार उठाएगी। नॉन-एसी बस का किराया 1,527 रुपये तय है, जिसमें यात्री को 1,133 रुपये देने होंगे, जबकि 394 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। एसी स्लीपर बस के लिए 2,812 रुपये के किराए में से सरकार 919 रुपये वहन करेगी, यानी यात्री को केवल 1,893 रुपये ही चुकाने होंगे। भागलपुर-अंबाला रूट की एसी स्लीपर बस का कुल किराया 3,603 रुपये है, जिसमें यात्रियों को सिर्फ 2,490 रुपये देने होंगे, जबकि 1,113 रुपये की सब्सिडी सरकार देगी। इसी तरह नॉन-एसी बस का वास्तविक किराया 2,122 रुपये है, जिसमें यात्रियों को केवल 1,490 रुपये देना होगा।
घर लौटना होगा आसान
छठ, दीपावली और दुर्गापूजा जैसे बड़े त्योहारों पर बिहार और पूर्वांचल लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और कामकाजी लोगों के लिए यह राहत की खबर है। रेलवे की स्पेशल ट्रेनों और बीएसआरटीसी की सस्ती बस सेवाओं के जरिए घर लौटना पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगा।