कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम,
सेना ने ढेर किये दो आतंकी
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। यहां एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद से ही सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।
खुफिया इनपुट पर शुरू हुआ संयुक्त ऑपरेशन
सेना की चिनार कोर ने बताया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संभावित घुसपैठ की कोशिश को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी। इस इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इसी दौरान घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों का सामना सुरक्षा बलों से हुआ और मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया गया।
आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
सेना के मुताबिक, गुरेज सेक्टर में सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को ललकारा। इसके जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। सेना हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस सेक्टर से कोई और घुसपैठ न हो। सेना ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
कुपवाड़ा में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
इस एनकाउंटर से पहले, कुपवाड़ा जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा मिला था। अधिकारियों ने बताया कि इस बरामदगी से बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई। वहीं पकड़े गए हथियारों में 22 हैंड ग्रेनेड, 1 अंडर-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 15 एके-47 राउंड, आधा किलो काला पाउडर, जिसके विस्फोटक होने का शक है शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस बरामदगी से इलाके में संभावित आतंकी गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा। सुरक्षा बल आसपास के इलाकों में भी इसी तरह के तलाशी अभियान चला रहे हैं।
सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी
गुरेज सेक्टर की ताजा मुठभेड़ और कुपवाड़ा में हुई हथियारों की बरामदगी के बाद से सेना और पुलिस की कड़ी चौकसी जारी है। पहलगाम हमले के बाद से पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और आतंकियों के किसी भी मंसूबे को नाकाम करने के लिए संयुक्त अभियान लगातार चल रहे हैं।