भारत का अमेरिका को करारा जवाब..!
बंद होने जा रही डाक विभाग की पोस्टल सर्विस
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिका की सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिपिंग नियमों में किए गए बड़े बदलावों के बाद अब भारतीय डाक विभाग ने ऐलान किया है कि वह 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है। यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें अमेरिका जाने वाले सामान और गिफ्ट आइटम्स के सीमा शुल्क से जुड़े नियमों में कड़ा संशोधन किया गया है।
अमेरिका का फैसला और नए नियम की पृष्ठभूमि
दरअसल 30 जुलाई 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विशेष आदेश जारी किया, जिसके तहत 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई है। इससे पहले तक भारत सहित दुनिया के कई देशों से अमेरिका भेजे जाने वाले छोटे-मोटे पार्सल और सामान बिना किसी ड्यूटी के वहां पहुंच जाते थे। नए नियम के अनुसार 29 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाले हर शिपमेंट पर सीमा शुल्क देना अनिवार्य होगा, चाहे उसकी कीमत कितनी भी कम क्यों न हो। यह आदेश इंटरनेशनल इमर्जेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लागू होगा। हालांकि, राहत के तौर पर 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स को फिलहाल इस नियम से छूट दी गई है।
डाक सेवाओं पर असर की असली वजह
अमेरिकी सरकार के नए आदेश के तहत अब अंतरराष्ट्रीय डाक शिपमेंट्स पर सीमा शुल्क जमा करना ट्रांसपोर्ट कंपनियों और यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) द्वारा मान्यता प्राप्त पार्टियों की जिम्मेदारी होगी। 15 अगस्त 2025 को CBP ने इस प्रक्रिया से जुड़े कुछ शुरुआती दिशा-निर्देश जारी किए थे, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मान्यता प्राप्त पार्टियों का चयन कैसे होगा और ड्यूटी जमा करने की तकनीकी प्रक्रिया क्या होगी। इन्हीं वजहों से अंतरराष्ट्रीय मेल को संभालने वाली एयरलाइंस ने 25 अगस्त 2025 के बाद अमेरिका के लिए डाक कंसाइनमेंट्स स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे नए नियमों के अनुसार काम करने के लिए तकनीकी और परिचालन रूप से तैयार नहीं हैं।
\कौन-सी चीजें भेजी जा सकेंगी और कौन-सी नहीं
भारतीय डाक विभाग ने साफ किया है कि 25 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाले ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद हो जाएगी। हालांकि, दो तरह की चीजें भेजी जा सकेंगी —
- पत्र और दस्तावेज
- 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स
इसके अलावा, बाकी किसी भी प्रकार के पार्सल, कूरियर या ऑनलाइन शॉपिंग के सामान की बुकिंग नहीं की जाएगी। डाक विभाग का कहना है कि वह CBP और यूनाइटेड पोस्टल सर्विसेज (USPS) से लगातार संपर्क में है। जैसे ही तकनीकी समस्याओं का समाधान होगा, अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
ग्राहकों को मिलेगी रिफंड की सुविधा
PIB की विज्ञप्ति के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने पहले से ऐसे पार्सल बुक किए हैं, जो नए नियमों के तहत अब नहीं भेजे जा सकते, उन्हें डाक शुल्क का पूरा रिफंड दिया जाएगा। डाक विभाग ने ग्राहकों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कब तक बहाल होंगी डाक सेवाएं
भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि वह इस मामले में CBP और USPS के साथ मिलकर काम कर रहा है। जैसे ही मान्यता प्राप्त पार्टियों की सूची और ड्यूटी जमा करने की नई प्रक्रिया स्पष्ट होगी, अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी। विभाग ने अपील की है कि ग्राहक फिलहाल अमेरिका के लिए पार्सल की बुकिंग से बचें और केवल पत्र व गिफ्ट आइटम्स की बुकिंग ही कराएं।