पाकिस्तान में मातम में बदला आजादी का जश्न…
स्वतंत्रता दिवस को ही हो गई फायरिंग…कई की मौत…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पाकिस्तान में गुरुवार (14 अगस्त) को आजादी का जश्न मनाया गया, लेकिन यह जश्न कराची में मातम में बदल गया। पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जश्न के दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक वरिष्ठ नागरिक और 8 साल की बच्ची भी शामिल है।
कई जगह फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कराची के कई इलाकों में हुई। अजीजाबाद में एक बच्ची गली में घूम रही थी, तभी उसे गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, कोरंगी में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार, कोरंगी के साथ लियाकताबाद और महमूदाबाद में भी फायरिंग के मामले दर्ज हुए हैं।
संदिग्ध गिरफ्तार, आधुनिक हथियार बरामद
जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद हॉस्पिटल शामिल हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कराची में अवैध हथियार रखने और फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
पहली बार नहीं है घटना
आपको बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब कराची में फायरिंग से लोगों की जान गई हो। ARY न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जनवरी महीने में ही कराची में फायरिंग की वजह से 42 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 5 महिलाएं शामिल थीं, जबकि 233 लोग घायल हुए थे। उस समय ज्यादातर मामले आपसी विवाद और पारिवारिक झगड़ों से जुड़े थे।