CBSE बोर्ड के छात्रों के लिये आवश्यक जानकारी,
परीक्षाओं को लेकर अहम बदलावों का ऐलान
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 2026 की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बदलावों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने अपनी नई नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि List of Candidates भरने की प्रक्रिया में कई बड़े सुधार किए गए हैं। यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है, क्योंकि इसी आधार पर हर साल बोर्ड परीक्षा की तैयारी और आयोजन होता है। अगर किसी छात्र का नाम LOC में शामिल नहीं होगा, तो वह बोर्ड परीक्षा में बैठ ही नहीं पाएगा। जानिए इन तीनों बदलावों के बारे मे…
सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं की नई पॉलिसी
CBSE ने इस साल से कक्षा 10 के लिए दो बोर्ड परीक्षा की पॉलिसी लागू की है। इसका मतलब है कि अब स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्रों का LOC समय पर भरा जाए। पहली बोर्ड परीक्षा, जिसे मुख्य परीक्षा कहा जाएगा, फरवरी के मिड से शुरू होगी और इसमें सभी छात्रों का बैठना अनिवार्य होगा। दूसरी बोर्ड परीक्षा का LOC पहले परीक्षा के बाद किसी भी समय भरा जा सकेगा।
LOC डेटा से लिंक होगा APAAR ID
बोर्ड ने यह भी फैसला लिया है कि अब कक्षा 10 और 12 के एलओसी डेटा में छात्रों का APAAR ID भी जोड़ा जाएगा। भारत के सभी CBSE स्कूलों को अब केवल उन्हीं छात्रों का एलओसी भरना होगा जिनके पास अपार आईडी होगा। बोर्ड सबमिशन के समय इस आईडी को वैरिफाई भी करेगा। हालांकि, विदेशों में स्थित सीबीएसई स्कूलों को फिलहाल इस नियम से छूट दी गई है, क्योंकि वहां अलग तरह के कानून और प्रशासनिक कारण हैं।
विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए अलग पोर्टल
सीबीएसई ने स्पेशल नीट वाले बच्चों (CWSN) के लिए एक अलग पोर्टल भी शुरू किया है। स्कूलों से कहा गया है कि ऐसे बच्चों की जानकारी और रिकॉर्ड इस पोर्टल पर दर्ज करें, ताकि परीक्षा के समय उन्हें मिलने वाली सभी रियायतें सही तरीके से लागू की जा सकें।