अगर आप भी रेलवे स्टेसन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर चार्ज करते हैं गैजेट्स तो हों जाएं सावधान,
मंडरा रहा है बड़ा खतरा, हैक तक हो सकते हैं डिवाइस
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन और लैपटॉप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन जब बात इन गैजेट्स को चार्ज करने की आती है, तो अक्सर लोग यात्रा के दौरान परेशानी में पड़ जाते हैं। खासतौर पर तब, जब डिवाइस का बैटरी लेवल लो हो और पास कोई चार्जर न हो। ऐसे में लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट या कैफे जैसे पब्लिक प्लेस पर मौजूद चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं। यहां पर अक्सर चार्जिंग केबल भी लगी होती हैं, जिन्हें लोग बिना सोचे-समझे अपने डिवाइस से कनेक्ट कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है ?
OMG केबल से हो सकती है डेटा चोरी
पब्लिक प्लेस पर दी गई चार्जिंग केबल आपको देखने में नॉर्मल लगती हैं और फोन भी ओरिजनल चार्जिंग केबल की तरह ही चार्ज होता है। लेकिन हकीकत में इनमें से कई केबल्स OMG केबल्स होती हैं। इनमें एक पावरफुल चिप लगी होती है, जिसके जरिए हैकर्स बहुत आसानी से आपका डेटा चुरा सकते हैं। एक लोकप्रिय टेक यूट्यूबर के मुताबिक, जैसे ही आप पब्लिक प्लेस पर लगी इस केबल को अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से जोड़ते हैं, डिवाइस चार्ज होना शुरू हो जाता है। लेकिन इसी समय हैकर्स आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले लेते हैं। हैकर्स आपके फोन में सेव बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, लॉगिन आईडी, फोटो, वीडियो, ओटीपी तक एक्सेस कर सकते हैं।
कैसे काम करती है ये हैकिंग ?
जैसे ही आप इन केबल्स को डिवाइस में लगाते हैं, यह एक स्पेशल रिमोट वाई-फाई सिग्नल क्रिएट करती है। इस सिग्नल की मदद से हैकर्स दुनिया में कहीं से भी आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्कैम की सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको फोन पर कोई वॉर्निंग या अलर्ट नहीं मिलता। आपका फोन सामान्य रूप से चार्ज होता रहता है, जबकि बैकग्राउंड में हैकर्स आपका डेटा चुरा रहे होते हैं।
खुद को कैसे रखें सुरक्षित
पब्लिक प्लेस पर दी गई चार्जिंग केबल्स का इस्तेमाल न करें। हमेशा अपना चार्जर और केबल साथ लेकर चलें। किसी और की दी गई चार्जिंग केबल से भी डिवाइस चार्ज न करें। अगर पब्लिक प्लेस पर चार्ज करना ही पड़े, तो केवल अपने चार्जर या केबल का ही इस्तेमाल करें। पब्लिक प्लेस में डिवाइस चार्ज करते समय डेटा ट्रांसफर को डिसेबल रखें। फोन को ऑफ करके चार्ज करना सबसे सुरक्षित तरीका है।
CERT-In की चेतावनी
पिछले साल CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने भी पब्लिक प्लेस पर यूएसबी चार्जर स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की थी। संगठन के मुताबिक, इन केबल्स के जरिए आपके फोन में मालवेयर या स्पाई ऐप्स इंस्टॉल हो सकते हैं, जो आपके डेटा को चुपचाप चोरी कर लेते हैं। CERT-In ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो, केवल इलेक्ट्रिक वॉल चार्जिंग का इस्तेमाल करें और अपने डिवाइस को लॉक रखकर चार्ज करें।