गले में तेज़ाब डाल दूंगा…BJP विधायक के लिये बोले TMC जिलाद्यक्ष,
विवादित बयान से मचा सियासी घमासान
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिलाध्यक्ष अब्दुर रहीम बक्शी ने शनिवार शाम एक राजनीतिक सभा में बीजेपी विधायक को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। बक्शी ने बीजेपी विधायक शंकर घोष का नाम लिए बिना धमकी भरे अंदाज में कहा, “बीजेपी विधायक ने विधानसभा में प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी कहा था। अगर उसने दोबारा ऐसा कहा, तो मैं उसके गले पर तेजाब डालकर उसकी आवाज हमेशा के लिए बंद कर दूंगा।
विवादित बयान पर मचा राजनीतिक घमासान
यह बयान मालदा जिले में बंगलाभाषी प्रवासियों पर अन्य राज्यों में हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ आयोजित सभा में दिया गया। बक्शी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “जो व्यक्ति बेहयाई से कहता है कि बाहर काम करने वाले बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर बंगाली नहीं, बल्कि रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं, अगर मैंने यह बात दोबारा सुनी तो मैं उसका चेहरा तेजाब से जला दूंगा। यहां बीजेपी का कोई झंडा नहीं फहरने दूंगा, लोगों से कहूंगा कि बीजेपी का बहिष्कार करें, उनके झंडे फाड़ दें।”
बीजेपी ने टीएमसी को घेरा
टीएमसी नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मालदा उत्तर से बीजेपी सांसद खगन मुर्मू ने कहा, “यही तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है। उनका काम लोगों को डराना है। मालदा में लगातार ऐसे भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष बक्शी अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बातें करते हैं। असल में उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव हारने का डर सता रहा है, इसलिए ऐसे बयान देकर राजनीतिक माहौल गरमाने की कोशिश की जा रही है।”
ममता बनर्जी की चेतावनी भी बेअसर
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को सख्त निर्देश दिए थे कि सार्वजनिक मंच से कोई आपत्तिजनक बयान न दिया जाए। इसके बावजूद मालदा में लगातार टीएमसी के विवादित बयान सामने आ रहे हैं, जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है। बीजेपी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहा है कि क्या ममता बनर्जी टीएमसी नेताओं पर सख्त कार्रवाई करेंगी या नहीं।