मनाली में जमीन के नीचे से फूटा गर्म पानी का सोता,
बर्बाद हो गया मंत्री का होटल
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कलाथ गांव में इस समय कुदरत का अनोखा करिश्मा देखने को मिल रहा है, लेकिन यह करिश्मा एक मंत्री के लिए त्रासदी बन चुका है। व्यास नदी से महज 20-30 मीटर की दूरी पर स्थित एक आलीशान होटल के नीचे से अचानक गर्म पानी का सोता फूट पड़ा, जिससे होटल की दीवारें, फर्श और लॉन तक पानी में डूब गए हैं। यह होटल हिमाचल प्रदेश के मंत्री बीएस बाली का बताया जा रहा है, जो अब बर्बादी के कगार पर है।
टूटा संपर्क, फंसे लोग
मनाली से लगभग 10 किलोमीटर दूर कलाथ गांव हाईवे का यह इलाका अब एक तरह से टापू बन चुका है। नग्गर की तरफ जाने वाला लोहे का पुल बह चुका है, जबकि दूसरी ओर ओलो ग्राउंड के पास लगभग 400 मीटर सड़क नदी में समा चुकी है। राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें गांव तक नहीं पहुँच पा रही हैं। गांव की हालत बेहद खराब है। बच्चों को राजमार्ग पर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया, लेकिन कस्बे में सन्नाटा पसरा था। चाय की दुकानों पर बैठे इक्का-दुक्का लोग बातचीत कर रहे थे। यहां के निवासी सुरेंद्र बताते हैं कि पिछले तीन दिनों से गांव में बिजली नहीं है। पानी की पाइपलाइन टूट चुकी है, सिलेंडर की भारी कमी है और राशन लगभग खत्म हो चुका है। एकमात्र स्टोर में लोगों ने अपने परिवार के हिसाब से पहले ही राशन जमा कर लिया था, लेकिन अब वहां भी खाने-पीने की कोई सामग्री नहीं बची।
मंत्री बीएस बाली का होटल डूबने की कगार पर
कलाथ गांव अपनी खूबसूरती और यहां के प्राकृतिक गर्म पानी के कुंडों के लिए मशहूर है। यही वजह है कि यहां कई होटल बने हुए हैं, लेकिन बीते दिनों आए बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई होटल पहले ही व्यास नदी में बह चुके हैं। गांव के एक होटल के भीतर जमीन के नीचे से गर्म पानी का सोता फूट पड़ा है। केयरटेकर ने बताया कि यह होटल हिमाचल प्रदेश के मंत्री बीएस बाली का है। होटल के लॉन में सल्फरयुक्त लाल रंग का गर्म पानी भर चुका है, जो धीरे-धीरे पूरे होटल में फैल गया है। पानी का दबाव इतना ज्यादा है कि होटल की नींव तक प्रभावित हो रही है। होटल से बमुश्किल 10 मीटर की दूरी पर व्यास नदी भी दहाड़ मारते हुए बह रही है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। केयरटेकर ने बताया कि कुछ दिनों पहले अचानक होटल के अंदर गर्म पानी भरने लगा। पानी की वजह से होटल के कई हिस्सों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल होटल का संचालन बंद है और नुकसान का सही आकलन अब तक नहीं हो सका है।
क्यों फूटते हैं गर्म पानी के कुंड ?
विशेषज्ञों के अनुसार, जमीन के नीचे होने वाली भूतापीय गतिविधियों (Geothermal Activity) की वजह से अक्सर इस तरह के गर्म पानी के कुंड बनते हैं। जब धरती के भीतर लावा और चट्टानों की हलचल से दबाव बढ़ता है, तो चट्टानों में दरारें पड़ जाती हैं। इन दरारों से गर्म पानी का सोता बाहर निकलता है। हिमाचल और उत्तराखंड जैसे ठंडे इलाकों में बर्फ के पिघलने से भी धरती के अंदर दबाव बढ़ जाता है। इसके परिणामस्वरूप ऐसे गर्म पानी के कुंड बनते हैं। कलाथ गांव भी अपनी प्राकृतिक हॉट स्प्रिंग्स के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार जो घटना सामने आई है, उसने स्थानीय लोगों और होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ा दी है।
संकट के साये में कलाथ गांव
कलाथ में जहां पहले पर्यटकों की भीड़ रहती थी, वहीं अब बर्बादी के निशान हर जगह दिखाई दे रहे हैं। व्यास नदी का बहाव अचानक गांव की तरफ मुड़ जाने से खतरा और भी बढ़ गया है। एक ओर नदी का पानी लगातार कटाव कर रहा है, तो दूसरी तरफ भूस्खलन ने गांव की सुरक्षा को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों में न तो राहत सामग्री पहुंची है, न ही मेडिकल टीम। बुजुर्गों के लिए चल रहे ओल्ड एज होम में भी दवाओं और जरूरी सामान की कमी हो गई है। यहां के लोग अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।