दिल्ली के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर हिट एंड रन हादसा,
12 साल के बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट इलाके में एक बार फिर हिट एंड रन की दर्दनाक घटना हुई। मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल था।
तीनों की मौके पर मौत पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाइक सवार शाहिद (60), फैज (28) और हमजा (12) बुराड़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हुए और तुरंत ही अपनी जान गंवा बैठे। सभी मृतक गोंडा के रहने वाले थे।
अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार बताया जा रहा है कि, जहांगीरपुरी पुलिस को रात 12:05 बजे पीसीआर कॉल मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें मॉर्चरी भिजवाया। साथ ही संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। अभी तक पुलिस को टक्कर मारने वाले वाहन का कोई सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण पुलिस अब रूट पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया आज पूरी की जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई वहीं पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के इलाके में लगे कैमरों की जांच के साथ ही संभावित गवाहों से पूछताछ भी की जा रही है।