बीमार पति को कंधे पर बैठाकर महिला श्रद्धालु ने तय किया 170 KM का सफर,
भावुक हुए लोग
12 days ago
Written By: NEWS DESK
हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने श्रद्धालुओं की आंखें नम कर दीं और सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ ला दी। कांवड़ यात्रा के दौरान एक महिला श्रद्धालु अपने बीमार पति को कंधे पर बैठाकर 170 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय कर भोलेनाथ के दर्शन के लिए हरिद्वार पहुंची।
श्रद्धा और प्रेम की मिसाल बनी महिला
उत्तर प्रदेश के मोदीनगर से आए दिव्यांग श्रद्धालु सचिन, अपनी पत्नी के कंधों पर सवार होकर सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। उनकी मंज़िल थी कनखल स्थित दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर, जहां उन्होंने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर में मौजूद लोगों के लिए यह दृश्य किसी चमत्कार से कम नहीं था—एक महिला अपने पति को कंधे पर बैठाकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके भगवान के दर पर हाज़िर हुई।
हर साल करते हैं कांवड़ यात्रा
सचिन के साथ उनका पूरा परिवार भी कांवड़ यात्रा में शामिल रहा। उन्होंने बताया कि वे हर साल सावन में संकल्प लेकर यह यात्रा करते हैं क्योंकि इससे उन्हें मानसिक और पारिवारिक शांति मिलती है। शारीरिक रूप से असमर्थ होने के बावजूद सचिन का मन और आत्मा पूरी श्रद्धा से शिवभक्ति में लीन रहता है, और उनकी पत्नी ने इस आस्था को अपनी शक्ति से नया रूप दे दिया।
लोगों ने कहा - "शक्ति की देवी"
इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग महिला को 'शक्ति की देवी' और 'सच्चे प्रेम और भक्ति की मूर्ति' कह रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ उनके इस समर्पण और प्रेम से भाव-विभोर हो गई और जगह-जगह लोग उनके लिए जयकारे लगाते देखे गए।
श्रद्धा और समर्पण की अद्वितीय मिसाल
कांवड़ यात्रा को वैसे भी श्रद्धा, तपस्या और समर्पण का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस महिला श्रद्धालु की भक्ति और प्रेम ने एक नई मिसाल कायम की है। यह साबित कर दिया कि जब मन में सच्ची श्रद्धा और अपनों के लिए अटूट प्रेम हो, तो कोई भी दूरी असंभव नहीं होती।