फ्री इलाज–दवाएं पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे,
डॉक्टर्स डे पर UPDWF ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
24 days ago
Written By: State desk
डॉक्टर्स डे के अवसर पर यूपी के बस्ती जिले में डॉक्टर वेलफेयर फेडरेशन उत्तर प्रदेश की ओर से एक नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर और नि:शुल्क दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधांशु ने सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की बधाई दी और निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए धन्यवाद कहा।
मेडिकल कैंप में 400 से ज्यादा लोगों का फ्री इलाज
उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 400 लोगों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श और दवाओं का लाभ पहुंचाया गया। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. चंद्रवीर सिंह ने कहा कि, डॉक्टर वेलफेयर फेडरेशन उत्तर प्रदेश का कार्य समाज के प्रति समर्पित है। हम हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। राष्ट्रीय निदेशक डॉ. जाकिर खान ने बताया कि डॉक्टर वेलफेयर फेडरेशन उत्तर प्रदेश का काम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
फेडरेशन ने सभी का व्यक्त किया आभार
डॉक्टर वेलफेयर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ. शुभेक्ष शर्मा ने बताया कि हम विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। शिविर में उपस्थित लोगों ने नि:शुल्क परामर्श और दवा प्राप्त कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर डॉक्टर वेलफेयर फेडरेशन उत्तर प्रदेश ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया जो समाज सेवा में लगे हुए हैं।