देश भर से अल-कायदा के चार आतंकी गिरफ्तार,
गुजरात एटीएस ने AQIS मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
3 days ago
Written By: NEWS DESK
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक बड़ी और साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में एटीएस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से 20 से 25 वर्ष की आयु के चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये सभी युवक भारत में बड़े स्तर पर आतंकी हमलों की तैयारी में जुटे थे।
हमले की तैयारी में थे आतंकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी युवकों को भारत में आतंकी हमलों के लिए विशिष्ट टारगेट और महत्वपूर्ण स्थान जल्द ही सौंपे जाने वाले थे। जांच एजेंसियों को यह संकेत भी मिले हैं कि यह मॉड्यूल सीमा पार से संचालित हो रहा था। ऐसे में इनके विदेशी संपर्कों और फंडिंग के स्रोतों की गहन जांच की जा रही है।
पिछले साल भी हुआ था AQIS का भंडाफोड़
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2023 में भी इसी आतंकी संगठन से जुड़े चार बांग्लादेशी नागरिकों को गुजरात के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया था। यह सिलसिला बताता है कि अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन भारत में अपनी जड़ें जमाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की सतर्क सुरक्षा एजेंसियां इन साजिशों को लगातार विफल कर रही हैं।
आतंरिक सुरक्षा के लिए बड़ी कामयाबी
गुजरात एटीएस की यह कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे एक ओर जहां संभावित आतंकी हमलों को टाल दिया गया है, वहीं दूसरी ओर यह संकेत भी दिया गया है कि भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। इस ऑपरेशन ने आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चल रही लड़ाई को और मजबूती दी है। फिलहाल ममाले की जांच जारी है, और एजेंसियां गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क, फंडिंग स्रोत और भारत में संपर्कों का पता लगाने में जुटी हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।