पहाले गला दबाया, फिर अपने ही पति की सर पर डम्बल मारकर की हत्या,
गैर मर्द के प्रेम में कातिल बनी पत्नी
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। सरूरनगर के कोडंडाराम नगर में रहने वाले 40 वर्षीय जेलेला शेखर की उनकी पत्नी चिट्टी ने अपने प्रेमी हरीश के साथ मिलकर हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी ने इसे दिल का दौरा बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में हत्या का सच सामने आ गया।
16 साल पुराना रिश्ता, फिर भी टूटा विश्वास
पुलिस के मुताबिक, जेलेला शेखर कैब ड्राइवर था और अपनी पत्नी चिट्टी व दो बच्चों के साथ सरूरनगर के कोडंडाराम नगर में रहता था। शेखर की शादी चिट्टी से 16 साल पहले हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच कभी-कभी विवाद भी होते थे। इसी बीच चिट्टी की नजदीकियां हरीश नामक एक व्यक्ति से बढ़ीं और दोनों के बीच गुप्त अफेयर शुरू हो गया। कुछ समय तक यह संबंध छिपा रहा, लेकिन जब शेखर को शक हुआ तो उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू किया। धीरे-धीरे चिट्टी और हरीश के रिश्ते का राज खुल गया।
पत्नी के प्रेमी संग रची साजिश
जब शेखर ने अपनी पत्नी चिट्टी को अफेयर को लेकर डांटा, तो चिट्टी और हरीश ने तय किया कि शेखर उनके रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा है। इसके बाद दोनों ने मिलकर शेखर की हत्या की योजना बनाई। घटना की रात, जेलेला शेखर कैब चलाकर घर आया, खाना खाया और सोने चला गया। शेखर के गहरी नींद में जाने के बाद चिट्टी ने हरीश को फोन करके घर बुलाया। योजना के तहत हरीश और चिट्टी ने मिलकर शेखर का गला दबाया और उसके सिर पर डंबल से वार किया।
हार्ट अटैक का ड्रामा, लेकिन सच आ गया सामने
हत्या के बाद शक से बचने के लिए चिट्टी ने तुरंत डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सरूरनगर पुलिस शेखर को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद पुष्टि की कि शेखर की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। शव को उस्मानिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया और पुलिस ने चिट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में चिट्टी ने झूठ बोला कि शेखर की मौत नींद में हार्ट अटैक से हुई, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और प्रेमी हरीश की भूमिका स्वीकार कर ली।
आरोपी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश जारी
सरूरनगर पुलिस ने आरोपी पत्नी चिट्टी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी हरीश फिलहाल फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हरीश की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। परिजनों और रिश्तेदारों का कहना है कि शेखर और चिट्टी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।