पहले गला रेता फिर नमक डालकर नीले ड्रम में भर दी पति की लाश..!
बीवी-बच्चे लापता…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित “नीले ड्रम वाले मुस्कान कांड” जैसी ही एक और दिल दहला देने वाली घटना राजस्थान के खैरथल-तिजारा में सामने आई है। रविवार को एक मकान की छत पर रखे नीले प्लास्टिक ड्रम से 35 वर्षीय युवक हंसराम का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों को मेरठ का चर्चित मामला याद आ गया, जिसमें पत्नी ने पति की हत्या कर उसके शव को ड्रम में भर दिया था।
शव मिला नमक में दबा हुआ
मिली जानकारी के मुताबिक, हंसराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था और पिछले छह महीने से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आदर्श कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। वह स्थानीय किराना दुकान पर काम करता था। शनिवार रात मकान मालकिन ने घर का दरवाजा खुला देखा तो उन्हें छत पर रखे ड्रम से तेज बदबू आई। पुलिस को सूचना दी गई और जब ड्रम खोला गया तो उसमें नमक में दबा शव मिला।
हत्या की गुत्थी और गायब परिवार
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हंसराम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और शव को छुपाने के लिए नमक डालकर ड्रम में बंद कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद मृतक की पत्नी और उसके तीन बच्चे लापता हैं। साथ ही मकान मालिक का बेटा भी गायब बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और मामले को हत्या की दिशा में जांच रही है। थाना प्रभारी नीरज ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।
एफएसएल टीम की जांच
एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, वहीं पूरे इलाके में इस घटना के बाद दहशत और बेचैनी का माहौल है।
“नीले ड्रम” की डरावनी समानता
इस हत्याकांड ने लोगों को मेरठ के मुस्कान हत्याकांड की याद दिला दी है। दोनों ही मामलों में शव छुपाने के लिए नीले प्लास्टिक ड्रम का इस्तेमाल किया गया, जिससे मामला और भी सनसनीखेज हो गया है। फिलहाल पुलिस हंसराम की पत्नी और अन्य लापता सदस्यों की तलाश में जुटी है और घटना का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है।