भारत में पहली टेस्ला कार की डिलीवरी,
महाराष्ट्र के मंत्री ने पोते के लिये खरीदी कार
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मुंबई के ऑटोमोबाइल बाजार में शुक्रवार, 5 सितंबर 2025, एक ऐतिहासिक दिन बन गया। जब यहां बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से भारत की पहली टेस्ला मॉडल Y कार की डिलीवरी की गई। यह कार महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को सौंपी गई, जिन्होंने इसे अपने पोते के लिए खरीदा है। भारत में टेस्ला की यह पहली आधिकारिक डिलीवरी है, जिसे लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर और पर्यावरण प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।
टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर से शुरू हुई नई यात्रा
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित भारत के पहले टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई 2025 को किया गया था। इस सेंटर में टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों को नजदीक से देखने, उनकी विशेषताओं को समझने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। शुक्रवार को यहीं से भारत की पहली टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी हुई, जिसे प्रताप सरनाईक ने ग्रहण किया।
प्रताप सरनाईक ने साझा की अपनी खुशी
कार की डिलीवरी के मौके पर परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि भारत में पहली टेस्ला कार खरीदना उनके लिए बेहद खास अनुभव है। उन्होंने इसे सिर्फ एक कार खरीदने की घटना नहीं, बल्कि एक जागरूकता अभियान का हिस्सा बताया। सरनाईक का कहना था कि अब समय है कि लोग पर्यावरण-अनुकूल वाहनों को अपनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ भविष्य तैयार करें। सरनाईक ने कहा, “मैंने यह कार अपने पोते के लिए खरीदी है। मेरी कोशिश है कि जो माता-पिता इस तरह की कार खरीद सकते हैं, वे अपने बच्चों को छोड़ने के लिए इनका इस्तेमाल करें। इस कदम से नई पीढ़ी में भी ग्रीन मोबिलिटी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। अगले 10 सालों में हमारी सड़कों पर अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए।”
दिल्ली में भी खुल चुका है टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर
मुंबई में पहला सेंटर खुलने के बाद टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया। 11 अगस्त 2025 को कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयरोसिटी इलाके में अपना दूसरा टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया। वर्ल्डमार्क 3 में स्थित यह सेंटर ग्राहकों को टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक और फीचर्स को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। हाल ही में टेस्ला इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा की थी कि मॉडल Y की डिलीवरी जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और पुणे में शुरू की जाएगी। मुंबई में डिलीवरी की शुरुआत के बाद अब अन्य शहरों में भी तेजी से डिलीवरी शुरू होने की संभावना है।
टेस्ला मॉडल Y की लॉन्चिंग और कीमत
टेस्ला ने 15 जुलाई 2025 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिडसाइज एसयूवी मॉडल Y लॉन्च की थी। टेस्ला का यह मॉडल फिलहाल भारतीय बाजार में कंपनी की एकमात्र पेशकश है। इसकी शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये रखी गई है। मॉडल Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है - रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव। पहले वेरिएंट की कीमत 60 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की कीमत 68 लाख रुपये तय की गई है। खास बात यह है कि लॉन्ग रेंज वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। यह महज 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है, जो इसे भारतीय बाजार में एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाता है।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के नए युग की शुरुआत
भारत में टेस्ला की एंट्री को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक गेमचेंजर माना जा रहा है। जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। मुंबई में टेस्ला मॉडल Y की पहली डिलीवरी के साथ ही देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सरकार का भी फोकस ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने पर है। उम्मीद है कि आने वाले समय में भारत की सड़कों पर टेस्ला जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियां न केवल तकनीक के लिहाज से बल्कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी बदलाव लेकर आएंगी।