आयुष्मान कार्ड खो गया तब भी मिलेगा मुफ्त इलाज…
एक क्लिक में जानें ये काम की ट्रिक…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत सरकार समय-समय पर नागरिकों की जरूरतों को देखते हुए कई योजनाएं लागू करती है। इनमें से कुछ योजनाएं सीधे तौर पर आम और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए बनाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जिसके अंतर्गत गरीब और कमजोर तबके के लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी जारी किया जाता है, जिसकी मदद से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार संभव है। लेकिन अगर आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है…
कार्ड खो गया तो क्या करें ?
कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से लोगों का आयुष्मान कार्ड गुम हो जाता है। ऐसे में उनके मन में यह सवाल उठता है कि क्या कार्ड खोने पर वे मुफ्त इलाज से वंचित रह जाएंगे। आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आपका कार्ड कहीं खो भी गया है, तो भी आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कार्ड खोने पर क्या करना होगा ?
अगर आप अस्पताल पहुंचते हैं और आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, तो भी इलाज कराने का विकल्प आपके पास रहता है। अस्पताल में मौजूद आयुष्मान मित्र की मदद लेकर आप आधार कार्ड या फिर कोई अन्य मान्य सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं। अस्पताल का स्टाफ आपकी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर जांचेगा और अगर आप लाभार्थी पाए जाते हैं, तो आपको बिना किसी समस्या के मुफ्त इलाज मिल जाएगा।
नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं ?
आपको बताते चलें कि, अगर आप गुम हो चुके कार्ड को दोबारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या जनसेवा केंद्र पर जाकर आधार और पंजीकृत मोबाइल नंबर बताना होगा। वहां से आपकी जानकारी तुरंत सिस्टम में निकाल ली जाएगी और उसी समय नया आयुष्मान कार्ड प्रिंट कर दिया जाएगा।