कल राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में होगी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस…
राहुल गांधी के आरोपों का दे सकती है जवाब…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश में इस वक्त सियासी पारा चरम पर है। एक तरफ बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी दल भाजपा और निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी माहौल के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने अचानक 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की घोषणा कर दी है। यह प्रेस वार्ता नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में होगी।
आयोग ने नहीं खोले पत्ते, लेकिन अटकलें जारी
निर्वाचन आयोग के महानिदेशक (मीडिया) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी है। हालांकि, आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रेस वार्ता किस विषय पर होगी। इसके बावजूद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग विपक्ष के नेताओं - खासकर राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर अपना रुख साफ कर सकता है। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट भी इस कॉन्फ्रेंस में सामने आ सकता है।
विपक्ष का आरोप—"वोट चोरी और धांधली"
राहुल गांधी और विपक्षी दलों का आरोप है कि 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की। उनके मुताबिक, लाखों योग्य मतदाताओं के नाम लिस्ट से काट दिए गए, जबकि कई फर्जी नाम जोड़े गए। विपक्ष का दावा है कि यह सब भाजपा के साथ मिलीभगत में किया गया और यही वजह है कि चुनाव परिणामों में धांधली हुई।
बिहार में SIR विवाद और 'वोट अधिकार यात्रा'
बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि यह कदम मतदाताओं को वोट देने से रोकने की साजिश है। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा सासाराम से निकलेगी और 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 'वोटर अधिकार रैली' के साथ समाप्त होगी।
अब नजरें आयोग की प्रेस वार्ता पर
ऐसे में 17 अगस्त को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बेहद अहम मानी जा रही है। क्या आयोग विपक्ष के आरोपों पर जवाब देगा या फिर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा—इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। फिलहाल इतना तय है कि इस प्रेस वार्ता से देश की राजनीति में नई हलचल जरूर मचने वाली है।