एक सितंबर से सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी,
घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देशभर में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने रविवार को घोषणा की कि 1 सितंबर से 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कमी की गई है। कीमतों में इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,580 रुपये में उपलब्ध होगा।
कमर्शियल सिलेंडर पर लगातार तीसरी बार कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जुलाई से लेकर अब तक लगातार तीसरी बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। इससे पहले जुलाई में कीमतों में 58.50 रुपये की कमी की गई थी। इसके बाद अगस्त की शुरुआत में कीमतों में 33.50 रुपये की कटौती हुई, और अब सितंबर में फिर 51.50 रुपये सस्ता कर दिया गया है। जून में भी कंपनियों ने 24 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,723.50 रुपये हो गई थी। अप्रैल में इसकी कीमत 1,762 रुपये थी, जबकि फरवरी में 7 रुपये की मामूली कमी और मार्च में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि इस बार 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि आम उपभोक्ताओं के लिए घरेलू रसोई गैस की कीमतें फिलहाल स्थिर रहेंगी।
रेस्तरां, होटल और कारोबारियों को मिलेगी राहत
विशेषज्ञों के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कमी का सीधा लाभ रेस्तरां, होटल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मिलेगा, जहां रोजाना बड़ी मात्रा में गैस का इस्तेमाल होता है। बार-बार कीमतों में की जा रही यह कटौती कारोबारियों के खर्चों को कुछ हद तक कम कर देगी और उपभोक्ताओं पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ सकता है।
वैश्विक क्रूड ऑयल कीमतों पर आधारित मासिक संशोधन
कंपनियों ने बताया कि कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में होने वाला यह बदलाव नियमित मासिक संशोधन का हिस्सा है। एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव का सीधा संबंध वैश्विक क्रूड ऑयल कीमतों और अन्य बाजार कारकों से है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भारत में भी पड़ता है और इसी वजह से हर महीने कीमतों की समीक्षा की जाती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी की सौगात
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने इस महीने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए 300 रुपये प्रति 14.2 किलो सिलेंडर की लक्षित सब्सिडी को मंजूरी दी है। यह सब्सिडी प्रति वर्ष अधिकतम नौ रीफिल तक दी जाएगी। इसके अलावा, 5 किलो के सिलेंडर पर सब्सिडी प्रो-राटा आधार पर लागू होगी। इस योजना को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लागू किया गया है, जिसके लिए सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रसोई गैस के खर्च से राहत देना है।
उज्ज्वला योजना का अब तक का विस्तार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत मई 2016 में की गई थी, जिसका उद्देश्य देशभर में गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है। योजना के तहत 1 जुलाई 2025 तक पूरे देश में 10.33 करोड़ से अधिक कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।