जम्मू के किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से मचा हड़कंप…
बचाव अभियान जारी…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती इलाके में गुरुवार को भीषण बादल फटने की घटना हुई, जिससे भारी जनहानि की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की।
बचाव दल रवाना
केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और नुकसान का आकलन जारी है। साथ ही आवश्यक बचाव और चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका कार्यालय लगातार अपडेट ले रहा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
भारी नुकसान की आशंका
वहीं स्थानीय विधायक सुनील शर्मा ने भी बताया कि घटना में भारी नुकसान की आशंका है और वे मौके पर जा रहे हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि चशोती में अचानक आई बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं। यह इलाका मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है और यहां बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी
वहीं इधर, श्रीनगर मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि अगले 4 से 6 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से तेज बौछारें हो सकती हैं। मौसम विभाग ने कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, श्रीनगर, गांदरबल, बडगाम, पुंछ, राजौरी, रियासी, उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
ढीली संरचनाओं से दूर रहने की सलाह
मौसम केंद्र ने संवेदनशील इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़, भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका जताते हुए लोगों को ढीली संरचनाओं, बिजली के खंभों, तारों और पुराने पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही वुलर झील, डल झील और अन्य जलाशयों में नौका विहार, शिकारा सवारी और अन्य गतिविधियों को अस्थायी रूप से स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।