पश्चिम बंगाल की विधानसभा में झड़प,
बुलाने पड़े मार्शल, विधायक शंकर घोष निलंबित
6 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पश्चिम बंगाल विधानसभा गुरुवार को रणभूमि में तब्दील हो गई, जब टीएमसी और बीजेपी के विधायकों के बीच तीखी बहस झड़प में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि सदन की व्यवस्था संभालने के लिए मार्शल को बुलाना पड़ा। इस हंगामे के बाद बीजेपी विधायक शंकर घोष को निलंबित कर दिया गया।
ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा हमला
विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को “बांग्ला-बरोदी” यानी बंगाल विरोधी करार देते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल की जनता की आवाज दबाना चाहती है और सदन में राज्य के मुद्दों पर चर्चा तक नहीं होने देती। ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी भ्रष्टों की पार्टी है, वोट चोरों की पार्टी है। हमने संसद में देखा कि किस तरह बीजेपी ने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए सीआईएसएफ का इस्तेमाल किया। बंगाल में एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब बीजेपी का एक भी विधायक विधानसभा में नहीं बैठेगा। लोग बीजेपी को वोट देना बंद कर देंगे।”
“मोदी-शाह सरकार जल्द गिरेगी”
सीएम बनर्जी ने अपने भाषण में केंद्र की बीजेपी सरकार को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जल्द ही गिरने वाली है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी की “जनविरोधी नीतियों” से तंग आ चुकी है और आने वाला वक्त बीजेपी के लिए राजनीतिक चुनौती साबित होगा।
“वोट चोर” कहकर गरजीं ममता
ममता बनर्जी ने सदन में बीजेपी विधायकों को सीधे-सीधे “वोट चोर” कहकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी मुझे बोलने नहीं दे रही, इसलिए अगली बार जब बीजेपी बोलेगी, तो हम भी उन्हें चोर-चोर बोलकर जवाब देंगे। बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि वह बंगालियों के मुद्दों पर चर्चा तक नहीं करना चाहती।”
बीजेपी का पलटवार: “लोकतंत्र की हत्या”
वहीं, विधानसभा के इस हंगामे के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूरा वीडियो शेयर किया और टीएमसी पर “लोकतंत्र की हत्या” का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, “ममता बनर्जी और उनके नेताओं ने आज सदन की पवित्रता को खत्म कर दिया।” बीजेपी की बंगाल इकाई ने भी सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है। ममता बनर्जी विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर हमला कर रही हैं। उन्होंने वही गलती की जो कभी सीपीआईएम (CPIM) ने की थी। अब टीएमसी का अंत तय है।”
“सड़कों पर आओ, जनता जवाब देगी”
बीजेपी ने चेतावनी दी है कि अगर टीएमसी सड़कों पर लड़ाई चाहती है, तो पार्टी बिना सुरक्षा के मैदान में उतरने को तैयार है। सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी ने लिखा, “सड़कों पर आओ, जनता तुम्हारा इंतजार कर रही है।”