अगले हफ्ते भारत का दौरा करेंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी…
खास होने वाली है अजीत डोभाल और एस. जयशंकर से ये मुलाकात…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
चीन के विदेश मंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के पोलित ब्यूरो सदस्य वांग यी सोमवार, 18 अगस्त 2025 को भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनकी इस यात्रा की आधिकारिक पुष्टि शनिवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने की। मंत्रालय के मुताबिक, वांग यी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के आमंत्रण पर 18-19 अगस्त तक भारत में रहेंगे।
सीमा विवाद पर होगी खास चर्चा
अपने भारत दौरे के दौरान वांग यी और अजीत डोभाल भारत-चीन सीमा से जुड़े मुद्दों पर विशेष प्रतिनिधि (SR) तंत्र के तहत 24वें दौर की वार्ता करेंगे। दोनों को SR स्तर की चर्चा की जिम्मेदारी दी गई है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब दोनों देशों के रिश्ते हाल के महीनों में फिर से सामान्य होते दिख रहे हैं।
जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बातचीत
चीन के विदेश मंत्री इस यात्रा में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कई अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
पीएम मोदी के चीन दौरे से पहले अहम यात्रा
यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने से पहले हो रही है। गौरतलब है कि डोभाल पिछले साल दिसंबर में चीन गए थे और वहां वांग यी के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता में शामिल हुए थे। उस समय यह बैठक रूस के कजान में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा तय डायलॉग मैकेनिज्म को फिर से शुरू करने के फैसले के बाद हुई थी।
गलवान झड़प के बाद रिश्तों में सुधार
भारत और चीन के रिश्ते जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। हालांकि पिछले साल 21 अक्टूबर को हुए समझौते के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने डेमचोक और देपसांग से अपने सैनिक हटा लिए थे और चार साल से चल रहा विवाद खत्म हुआ। इसके बाद से रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है। पिछले महीने भारत ने चीनी नागरिकों को फिर से टूरिस्ट वीजा जारी करना शुरू किया है। इससे पहले 2018 में प्रधानमंत्री मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन गए थे। वहीं, राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर 2019 में भारत आए थे।
आगे की कूटनीतिक हलचल
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 29 अगस्त को जापान जा सकते हैं और इसके बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक इस यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।