आरएसएस, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक कार्टून बनाना कार्टूनिस्ट को पड़ा भारी…
सुप्रीम कोर्ट ने दिए सोशल मीडिया पर मांफी मांगने के निर्देश…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को 10 दिनों के भीतर अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर माफीनामा पोस्ट करने की अनुमति दी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2021 में फेसबुक पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अशोभनीय कार्टून साझा किए थे। इस मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देते हुए यह फैसला सुनाया।
दिल से मांगी गई माफी
जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि उनका ध्यान मालवीय के 16 अगस्त के हलफनामे पर गया है, जिसमें उन्होंने तहे दिल से माफी मांगी है। अदालत ने टिप्पणी की कि यह माफी "कलम से नहीं बल्कि दिल से" मांगी गई लगती है। इसी आधार पर कोर्ट ने उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 दिनों में माफीनामा पोस्ट करने की अनुमति दी।
वृंदा ग्रोवर ने की पैरवी
मालवीय की ओर से उनकी वकील वृंदा ग्रोवर ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल का पोस्ट किसी संगठन या व्यक्ति को आहत करने के इरादे से नहीं था। साथ ही उन्होंने उस विवादित पोस्ट को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने की इजाजत भी मांगी। हालांकि, पुलिस ने इसका विरोध किया और तर्क दिया कि पोस्ट जांच का हिस्सा है और जांच पूरी होने तक इसे डिलीट नहीं किया जाना चाहिए।
पुलिस और अदालत की टिप्पणी
एमपी पुलिस की ओर से एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कोर्ट से अनुरोध किया कि मालवीय को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए जाएं और विवादित पोस्ट को जांच पूरी होने तक सुरक्षित रखा जाए। पुलिस यह जांच आरएसएस सदस्य और वकील विनय जोशी की शिकायत पर कर रही है। उनका आरोप है कि मालवीय का कार्टून 'आपत्तिजनक', 'अश्लील' और 'अशिष्ट' था, जिसने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और आरएसएस की छवि को नुकसान पहुंचाया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कड़ी टिप्पणी भी कर चुका है। अदालत ने कहा था कि आजकल किसी के बारे में कुछ भी कह दिया जा रहा है और यह "दुखद स्थिति" है।
अगली सुनवाई 10 दिन बाद
अदालत ने कहा कि वह माफीनामा प्रकाशित होने के बाद स्थिति की समीक्षा करेगी और आगे आदेश पारित करेगी। फिलहाल, मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद होगी।