बुक माई शो और रूपे में हुआ गठजोड़..!
टिकट बुकिंग में मिलेगी आकर्षक सुविधा…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लाइव एंटरटेनमेंट की दुनिया में दर्शकों को बेहतर और प्रीमियम अनुभव देने के लिए बुकमाईशो (BookMyShow) और रूपे (RuPay) के बीच नया रणनीतिक गठबंधन हुआ है। इस साझेदारी के तहत रूपे कार्डधारकों को बड़े आयोजनों में कई तरह की विशेष सुविधाएं मिलेंगी। इनमें सबसे अहम है प्री-सेल टिकट एक्सेस, जिससे दर्शक आम बिक्री शुरू होने से पहले ही अपने टिकट बुक कर सकेंगे। साथ ही इवेंट्स में एक्सक्लूसिव टिकटिंग जोन और लाउंज एरिया जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
बड़े आयोजनों में दिखेगा असर
ये सुविधाएं 2025 के सनबर्न फेस्टिवल (Sunburn Festival) और 2026 के लोलापालूजा इंडिया (Lollapalooza India) के साथ-साथ बेंगलुरु के बैंडलैंड (Bandland) फेस्टिवल में भी उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि बैंडलैंड अगले साल अपने पारंपरिक दिसंबर शेड्यूल को बदलकर फरवरी में आयोजित किया जाएगा। यह गठबंधन जून में ईवीए लाइव (EVA Live) और मास्टरकार्ड (MasterCard) की हुई साझेदारी के बाद आया है, हालांकि इनमें से कोई भी साझेदारी एक्सक्लूसिव नहीं है।
पहले भी रहे हैं बैंकिंग सहयोगी
बुकमाईशो पहले भी कई वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर काम कर चुका है। हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक के साथ गन्स एन’ रोज़ेस (Guns N' Roses) और मारून 5 (Maroon 5) के मुंबई कंसर्ट आयोजित किए गए थे। इसके अलावा एचएसबीसी (HSBC) को फरवरी में एड शीरन (Ed Sheeran) के छह-शहर टूर के लिए जोड़ा गया था। आने वाले समय में प्लेटफॉर्म विभिन्न बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों के साथ इसी तरह के सहयोग जारी रखने की संभावना है।
दर्शकों के लिए अतिरिक्त फायदे
रूपे कार्डधारकों को एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज आइटम्स भी मिलेंगे, जो उनके पसंदीदा इवेंट या कलाकार से जुड़े होंगे। इवेंट स्थल पर फास्ट लेन टॉप-अप की सुविधा से वे बिना लंबी कतार में लगे अपने डिजिटल वॉलेट या कार्ड में तुरंत बैलेंस जोड़ सकेंगे।
लाइव एंटरटेनमेंट में नई परंपरा
यह साझेदारी इस बढ़ते ट्रेंड को दर्शाती है जिसमें इवेंट आयोजक और वित्तीय संस्थान मिलकर दर्शकों को अतिरिक्त मूल्य (Value Addition) प्रदान कर रहे हैं। इसका उद्देश्य न केवल अधिक दर्शकों को आकर्षित करना है, बल्कि उनके अनुभव को भी यादगार बनाना है। ऐसे गठबंधन भविष्य में लाइव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए नए मानक स्थापित कर सकते हैं, जहां खासतौर से कार्डधारकों के लिए सुविधाएं तय होंगी।