दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से दहशत,
पुलिस ने खाली कराया परिसर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ और महरौली इलाके के दो स्कूलों को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन और दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टी से अलर्ट मूड पर है।
ईमेल मिलते ही हरकत में आई पुलिस बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस टीमों के साथ दोनों स्कूलों में गहन तलाशी अभियान चलाया।
महरौली के सर्वोदय स्कूल में मची अफरा-तफरी वहीं, कुतुब मीनार के पास महरौली स्थित सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर को खाली करा दिया। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
सतर्कता बरत रही पुलिस अभी तक की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस और प्रशासन किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। फिलहाल पढ़ाई को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अभिभावकों को सूचित किया जा रहा है।