केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा…
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा और सिक्स लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड को मंजूरी…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंगलवार (19 अगस्त 2025) को कई अहम फैसले लिए गए है। यहां मोदी सरकार ने राजस्थान के कोटा बूंदी में 1507 करोड़ रुपये की लागत से नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर में सिक्स लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड परियोजना को भी मंजूरी मिली है, जिस पर 8,307 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
प्रति वर्ष 20 लाख यात्री होगी क्षमता
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने 1,507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कोटा-बूंदी हवाई अड्डे के विकास को मंजूरी दे दी है। इस एयरपोर्ट में 3,200 मीटर लंबे रनवे के साथ 20,000 वर्गमीटर क्षेत्र में टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी। सरकार का लक्ष्य है कि इस परियोजना को 2 साल में पूरा कर लिया जाए।
दोगुनी से अधिक हुई संख्या
उन्होंने कहा कि भारत में साल 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट थे। पिछले 11 सालों में यह संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर अब 162 हो गई है। सरकार का फोकस हवाई यात्रा के विस्तार और आम जनता को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर है।
कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोटा देश का एक प्रमुख औद्योगिक और शिक्षा केंद्र है। यहां हर साल बड़ी संख्या में शिक्षा से जुड़े लोग आते हैं। लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी। मौजूदा हवाई अड्डा पुराना हो चुका है और उसे आधुनिक रूप देने की आवश्यकता है। नए एयरपोर्ट के बनने से न केवल छात्रों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र को भी बड़ा फायदा मिलेगा।