इतनी डेयरिंग है क्या…महिला IPS को कॉल पर हड़काते दिखे अजित पवार..!
वीडियो हुआ वायरल
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार एक नए विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में उन्हें सोलापुर जिले के एक गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई रोकने गई महिला IPS अधिकारी पर दबाव डालते हुए देखा जा रहा है। मामला कर्माला तालुका के कुर्डू गांव का है, जहां दो दिन पहले उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) अंजना कृष्णा अवैध ‘मुर्रम’ खुदाई की शिकायतों पर कार्रवाई करने पहुंची थीं। ‘मुर्रम’ एक ऐसी मिट्टी है, जिसका व्यापक इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाता है। इसी दौरान यह विवादित बातचीत हुई।
वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखता है कि अजित पवार, स्थानीय नेता जगताप के फोन से IPS अंजना कृष्णा से बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अधिकारी पवार की आवाज पहचान नहीं पातीं और उनसे सीधा फोन करने का अनुरोध करती हैं। इस पर पवार नाराज हो जाते हैं और कथित तौर पर धमकी भरे लहजे में कहते हैं, "एक मिनट में तेरे उपर एक्सन लूंगा। मै खुद बात कर रहा हूँ और तुम मुझे डायरेक्ट कॉल करने को कह रही हो ? तुम मुझे देखन चाहती हो? मेरा नंबर लो और WhatsApp कॉल करो। इतना डेरिंग हुआ है क्या ?" इसके बाद अजित पवार वीडियो कॉल करते हैं और अधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्रवाई रोकने के लिए कहते हैं। इस पर अंजना कृष्णा जवाब देती हैं कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि वे उपमुख्यमंत्री से बात कर रही हैं। पवार फिर पूछते हैं कि क्या अब वह उन्हें पहचानती हैं।
NCP ने दी सफाई, बताया ‘गलतफहमी’
विवाद बढ़ने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अजित पवार का बचाव किया है। पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, "अजित दादा ने IPS अधिकारी को केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराने के लिए समझाया था। उन्होंने कहीं भी अवैध काम का समर्थन नहीं किया। वीडियो में कही गई बातों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।" वहीं, पार्टी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने भी कहा कि वीडियो को गलत रंग दिया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि, "लोकतंत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतें भी सुनी जानी चाहिए। अजित दादा केवल स्थिति संभालने की कोशिश कर रहे थे। इस वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।"
प्रशासन ने साधी चुप्पी, जांच जारी
वहीं विवादित वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। DSP अंजना कृष्णा, तहसीलदार और उप प्रभागीय अधिकारी ने कहा कि मामला जांच के अधीन है। अब तक इस संबंध में कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। वहीं, NCP का आरोप है कि यह वीडियो अजित पवार को राजनीतिक रूप से निशाना बनाने के लिए जानबूझकर लीक किया गया है।