हवा में खराब हुआ एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाईट का इंजन,
इंदौर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब दिल्ली से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान का हवा में ही एक इंजन बंद हो गया। विमान में सवार 161 यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। पायलट की सूझबूझ और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता से विमान को आपातकालीन लैंडिंग के जरिए सुरक्षित उतारा गया।
उड़ान के दौरान इंजन फेल, पायलट ने दिखाया साहस
दिल्ली से इंदौर की ओर आ रहा यह विमान अचानक तकनीकी खराबी की चपेट में आ गया। उड़ान के दौरान ही विमान का एक इंजन बंद हो गया, जिसके बाद विमान के अंदर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। रनवे पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को तैयार रखा गया। पायलट की कुशलता और ग्राउंड स्टाफ की सतर्कता की वजह से विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया।
यात्रियों में दहशत, लेकिन सभी सुरक्षित
विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी 161 यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। कुछ समय के लिए यात्रियों में दहशत का माहौल रहा, लेकिन सभी के सुरक्षित होने की सूचना मिलते ही उन्होंने राहत की सांस ली। फिलहाल, विमान की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि इंजन में आई खराबी का सटीक कारण पता लगाया जा सके।