गुरुग्राम ट्रैफिक में 6 घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित पहुंचाया घर,
रैपिडो राइडर मिला इनाम
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बीते दिनों गुरुग्राम (Gurugram) की सड़कों पर लगे भारी ट्रैफिक जाम ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस जाम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए, जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए थे। इस भीषण जाम में फंसे यात्रियों को घर पहुंचने में 5 से 8 घंटे तक का समय लग रहा था। इसी दौरान एक महिला पैसेंजर ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके रैपिडो ड्राइवर सूरज मौर्या ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया।
महिला ने संझा किया अनुभव
जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने न सिर्फ अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया, बल्कि सूरज की ईमानदारी और मेहनत की जमकर तारीफ भी की। महिला ने बताया कि इतने लंबे समय तक जाम में फंसे रहने और मेहनत करने के बावजूद सूरज ने उनसे कोई अतिरिक्त पैसे नहीं मांगे। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग सूरज मौर्या की जमकर सराहना करने लगे और उन्हें गुरुग्राम ट्रैफिक का "हीरो" बता दिया।
रैपिडो राइडर सूरज मौर्या को मिला सम्मान
गुरुग्राम ट्रैफिक जाम में अपनी मेहनत और ईमानदारी से यात्रियों की मदद करने वाले रैपिडो राइडर सूरज मौर्या को अब इंसानियत का इनाम भी मिल चुका है। महिला पैसेंजर दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक बार फिर एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि रैपिडो कंपनी ने सूरज को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया है। अपने पोस्ट में दीपिका ने लिखा, “देखिए किसे सम्मानित किया गया है, सूरज मौर्या भाई, गुरुग्राम ट्रैफिक का हीरो। रैपिडो ने आज इन्हें ऑफिस बुलाकर उनके इस हार्डवर्क के लिए इनाम दिया। कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निकालकर मुझे घर पहुंचाने का शानदार काम किया।" पोस्ट में सूरज की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जिसमें वे इनाम लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सूरज की एक बार फिर जमकर वाहवाही हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
रैपिडो राइडर सूरज मौर्या को सम्मानित किए जाने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। लोग सूरज को "रियल हीरो" बता रहे हैं और उनके साहस व ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “आप सच में इस अवार्ड के हकदार हैं।” दूसरे ने कमेंट किया- “वाओ भाई, दिल से सलाम आपको। सूरज जैसे लोग ही इस दुनिया के रियल हीरो हैं। बिना किसी स्वार्थ के आज के समय में कोई किसी की मदद नहीं करता, लेकिन आपने जो किया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।” एक अन्य यूजर ने दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा- “दीपिका जी, आपका एक और सराहनीय पोस्ट। आपने इस बारे में बताया, इसके लिए धन्यवाद।”
सूरज मौर्या – गुरुग्राम ट्रैफिक का असली हीरो
गुरुग्राम ट्रैफिक जाम की इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मुश्किल परिस्थितियों में ईमानदारी, मेहनत और मदद की भावना लोगों के दिलों को जीत लेती है। सूरज मौर्या ने न केवल अपने प्रोफेशनलिज्म का परिचय दिया बल्कि इंसानियत की भी एक अनोखी मिसाल पेश की।