4200 की सैलरी से जोड़े एक करोड़,
दसवीं पास प्रूफरीडर ने बताया सेविंग का फार्मूला
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पैसा कमाना जितना मुश्किल है, उसे संभालकर रखना उससे भी ज्यादा कठिन। इंसान की पूरी जिंदगी कमाई और खर्च के बीच उलझी रहती है, लेकिन अगर सही प्लानिंग और अनुशासन के साथ चलें तो छोटे-छोटे कदम भी बड़ी उपलब्धियां दिला सकते हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं बेंगलुरु के एक 10वीं पास प्रूफरीडर, जिन्होंने 25 साल की मेहनत, सादगी और अनुशासन के दम पर 1 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ ली। उनकी यह सेविंग जर्नी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
4200 रुपये की नौकरी से 1 करोड़ तक का सफर
शख्स ने अपनी करियर की शुरुआत 4200 रुपये की मासिक सैलरी से की थी। समय के साथ उनकी मेहनत रंग लाई और आज उनकी सैलरी 63,000 रुपये तक पहुंच गई। बावजूद इसके, उन्होंने कभी अपनी लाइफस्टाइल में बेवजह के खर्च नहीं जोड़े। किराए के घर में रहकर भी उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने की बजाय अपनी सेविंग पर फोकस किया। उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और आवर्ती डिपॉजिट (Recurring Deposits) में निवेश कर अपनी बचत को लगातार बढ़ाया। कर्ज और अनावश्यक खर्चों से दूरी बनाकर रखी। उनकी यह समझदारी और प्लानिंग ही थी कि 48 साल की उम्र में आज उनके पास 1 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिससे उनका परिवार सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ रहा है।
सेविंग का फॉर्मूला- सादगी, अनुशासन और धैर्य
रेडिट पर वायरल हुए पोस्ट में इस प्रूफरीडर ने अपनी सफलता का राज भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “हमारा पुश्तैनी घर गांव में है, जहां हम अपनी बाकी की जिंदगी बिताएंगे। हमने हमेशा सादा जीवन जिया क्योंकि हमारे पास किसी तरह की बाहरी मदद नहीं थी। सौभाग्य से, कभी कोई बड़ी बीमारी या गंभीर समस्या नहीं आई। हम अपनी हेल्थ का पूरा ख्याल रखते हैं और डॉक्टर के पास कम ही जाते हैं। मेरे अनुभव से मैंने सीखा है कि शिक्षा, बुद्धि, स्वास्थ्य और समय ही व्यक्ति की सबसे बड़ी संपत्ति हैं। किसी भी लॉन्ग टर्म लक्ष्य को पाने के लिए धैर्य और अनुशासन बेहद जरूरी है।”
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस प्रेरणादायक सेविंग स्टोरी पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में जब लोग दूसरों की होड़ में अपनी कमाई बर्बाद कर रहे हैं, अंकल की सेविंग की यह आदत वाकई काबिल-ए-तारीफ है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मैं आपकी हिम्मत को सलाम करता हूं। अपनी कहानी साझा करने के लिए धन्यवाद। इन 1 करोड़ रुपये से अगला 1 करोड़ कमाना आसान होगा, बजाय इसे फिजूलखर्ची में गंवाने के।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “यह कोई आसान बात नहीं है। यह अंकल के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है। उनकी लगन और अनुशासन का उन्हें शानदार फल मिला है।”