बेतुका नाटक…भारत ने UNGA में पाकिस्तान को लताड़ा,
शहबाज़ शरीफ़ के झूठ और आतंकी संबंधों पर भी साधा निशाना
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के भाषण के तुरंत बाद भारत ने तीखा पलटवार किया। भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने अपने Right of Reply का इस्तेमाल करते हुए शरीफ़ के दावों को “Absurd Theatrics” यानी बेतुकी नौटंकी करार दिया और साफ कहा कि पाकिस्तान झूठ और आतंकवाद के सहारे दुनिया को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप यहां गहलोत ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के उस इतिहास को याद दिलाया जिसमें उसने दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अप्रैल सत्र का भी उल्लेख किया, जब पाकिस्तान ने अपने समर्थित आतंकी संगठन Resistance Front को ढाल देने की कोशिश की थी। भारत ने इसे पाकिस्तान की दोहरी नीति का सबसे बड़ा सबूत बताया।
झूठे दावों की पोल खोल गौरतलब हो कि, पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के सात लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। गहलोत ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “न कोई ड्रामा और न ही कोई झूठ तथ्यों को छिपा सकता है।” भारत ने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के सारे दावे निराधार हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की साजिश भर हैं।
ट्रंप की मध्यस्थता की तारीफ पर भारत का पलटवार अपने भाषण में शरीफ़ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने का श्रेय दिया और भारत पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। इस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा यह है कि वह आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है और झूठे आख्यान (false narratives) गढ़कर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहानुभूति बटोरना चाहता है।