वोटर अधिकार यात्रा में गायब हुई थी युवक की बाइक,
राहुल गांधी ने गिफ्ट कर दी नई पल्सर 220
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार में चल रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में घटी एक घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दरभंगा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक ढाबा संचालक की बाइक मांगी थी, लेकिन रोड शो के बाद वह बाइक लौटाई नहीं जा सकी। मामला सामने आने के बाद राहुल गांधी ने तुरंत पहल करते हुए बाइक मालिक शुभम को नई पल्सर 220 भेंट की।
दरभंगा में बाइक मांगने से शुरू हुई कहानी
27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की रैली और रोड शो के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों ने स्थानीय ढाबा संचालक शुभम से पल्सर 220 बाइक मांगी। सुरक्षाकर्मियों ने बताया था कि बाइक सिर्फ डेढ़ किलोमीटर तक ही ले जाई जाएगी और रोड शो के बाद लौटा दी जाएगी। शुभम को पहले अपनी बाइक पर सुरक्षाकर्मी के पीछे बिठाया गया, लेकिन बाद में उन्हें एक स्कॉर्पियो में बैठा दिया गया। जब रोड शो खत्म हुआ तो शुभम ने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी बाइक को ढूंढना शुरू किया, मगर बाइक का कोई पता नहीं चला। शुभम के अनुसार, सुरक्षा कर्मियों ने उस दिन ढाबे और आसपास से कुल सात बाइक ली थीं। इनमें से छह बाइक वापस मिल गईं, लेकिन शुभम की बाइक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका। जो छह बाइक लौटीं, उनकी हालत भी अच्छी नहीं थी।
राहुल गांधी ने की तुरंत कार्रवाई
मामला मीडिया में आने के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने शुभम से संपर्क साधा और उन्हें नई बाइक देने का आश्वासन दिया। शुभम को 31 अगस्त को फोन पर सूचित किया गया कि वह एक सितंबर की सुबह 7 बजे तक पटना पहुंचें, जहां वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी स्वयं उन्हें नई पल्सर 220 की चाबी सौंपेंगे। निर्धारित तारीख पर शुभम पटना पहुंचे और मंच से राहुल गांधी के हाथों अपनी नई बाइक की चाबी प्राप्त की। शुभम ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पूरी तरह से सम्मान के साथ बुलाया और उनकी समस्या का समाधान किया।
राहुल गांधी की सुरक्षा और Z-प्लस कवर
गौरतलब है कि राहुल गांधी को गृह मंत्रालय की ओर से Z-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा में 55 जवानों की तैनाती रहती है, जिनमें एनएसजी कमांडो का एक विशेष दस्ता भी शामिल है। दरभंगा में रोड शो के दौरान इन्हीं सुरक्षाकर्मियों को राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी पड़ी, जिसके चलते कई स्थानीय लोगों की बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
शुभम की खुशी और समापन
नई पल्सर 220 की चाबी मिलने के बाद शुभम ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त से लगातार अपनी बाइक को ढूंढते-ढूंढते वह परेशान हो गए थे, लेकिन अब नई बाइक मिलने से उन्हें खुशी है। इस पूरे प्रकरण के बाद वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की भी चर्चा हो रही है।