ई-रिक्शा में लगा दिया चलता-फिरता ATM,
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो
9 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में एक ई-रिक्शा का ऐसा ‘अवतार’ देखने को मिला, जिसे देखकर लोग दंग हैं। आमतौर पर सवारी ढोने या सामान लादने के लिए इस्तेमाल होने वाला ई-रिक्शा इस बार चलता-फिरता एटीएम बन गया है। जी हां, रिक्शे की टिर्री में बाकायदा एटीएम मशीन फिट कर दी गई है, और अब लोग इसे देखकर मज़ाक में कह रहे हैं – “भाई, बैंक वालों का भी रोजगार खा जाएगी ये टिर्री!”
ई-रिक्शा में लगा एटीएम, निकला कैश !
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि एक ई-रिक्शा के अंदर बाकायदा एक असली एटीएम मशीन लगी हुई है। लोग आते हैं, कार्ड डालते हैं और सीधे कैश लेकर जाते हैं। अब तक लोगों की धारणा यही थी कि ई-रिक्शा सिर्फ यात्रियों को ढोने या हल्का सामान लादने तक सीमित है। लेकिन अब लगता है, ये हर फील्ड में अपनी पकड़ मजबूत करने पर आमादा है। कभी ये क्रेन की तरह काम करता दिखता है, कभी ट्रैक्टर बनकर खेत जोतता है, कभी मिनी बस की तरह खचाखच यात्रियों से भरा नजर आता है और अब तो बैंकिंग सेक्टर को भी चुनौती दे दी है।
सीसीटीवी से लैस, सुरक्षा भी पूरी
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि इस टिर्री में सिर्फ एटीएम ही नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। यानी, बैंकिंग सर्विस अब सीधे आपके मोहल्ले, गली और नुक्कड़ तक पहुंच गई है। जो पहले बैंकों तक दौड़ लगाते थे, अब बस गली के कोने वाली टिर्री में जाकर कैश निकाल सकते हैं।
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो captain.kamalpur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “इसे आठवां अजूबा घोषित कर दो भाई।” दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा – “अब तो बस इसका उड़ना बाकी है, किसी दिन एयरलाइन वालों का भी धंधा खा जाएगी ये।” वहीं एक और यूजर ने मजाक में लिखा – “बड़े खतरनाक लोग हैं, ये क्या मुजस्सिमा बना डाला।”