दस रूपए के समोसे के लिये हुआ खूनी संघर्ष,
जमकर चले लाठी-डंडे, मुकदमा दर्ज
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गढ़ा पुरवा रोड एक ई-रिक्शा चालक और दुकानदार के बीच महज एक समोसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दुकानदार ने ई-रिक्शा चालक पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पैसे और खाने की मात्रा पर शुरू हुआ झगड़ा जानकारी के अनुसार, पुरवा इलाके का रहने वाला रमेश चौधरी रोज़ी-रोटी के लिए ई-रिक्शा चलाता है। तभी रात के करीब 10 बजे वह पुरवा रोड पर स्थित सोनी पटेल के होटल पर पहुंचा। रमेश ने 40 रुपये दिए और भजिया-समोसे की प्लेट मांगी। दुकानदार ने उसे प्लेट में दो समोसे और थोड़ी भजिया परोस दी। रमेश को लगा कि उसके पैसे के हिसाब से नाश्ता कम दिया गया है। उसने दुकानदार से कहा कि भजिया बहुत कम है और एक समोसा और दे दो। रमेश की बात सुनकर दुकानदार ने उसकी शिकायत को नज़रअंदाज़ कर दिया। इसी बीच दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते गाली-गलौज भी होने लगी।
लाठी से किया हमला बताया जा रहा है कि जब रमेश ने जब दुकानदार से गालियां देने से मना किया तो सोनी गुस्से से बेकाबू हो गया। उसने दुकान में रखी लाठी उठाई और रमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया। लाठी लगते ही रमेश के सिर से खून बहने लगा और वह ज़मीन पर गिर पड़ा। वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हालात संभाले और रमेश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद जब रमेश को होश आया तो उसने थाने जाकर पूरी घटना पुलिस को बताई।
अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज वहीं घटना के बाद रमेश की शिकायत पर संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपी दुकानदार सोनी पटेल के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रमेश और सोनी के बीच पहले से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। विवाद अचानक हुआ और इसकी वजह केवल एक समोसा था। फिलहाल रमेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार की तलाश तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।