84 साल पुरानी फोटो वायरल, लाइन में खड़े युवक के हाथ में दिखी ऐसी चीज़,
कि लोग बोलें-टाइम ट्रैवलर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: अमेरिकी फोटोग्राफर एडवर्ड रॉसकम द्वारा 1941 में शिकागो के साउथ साइड इलाके में खींची गई एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में कुछ नौजवान और किशोर सिनेमा हॉल के बाहर कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। सभी साफ-सुथरे और उस दौर के अनुसार आकर्षक कपड़े पहने हुए हैं। लेकिन इस तस्वीर में एक युवक के हाथ में मौजूद वस्तु ने लोगों को हैरान कर दिया। कई सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि यह युवक हाथ में Apple iPad लिए खड़ा है, जिससे टाइम ट्रैवल पर चर्चा शुरू हो गई।
iPad या सिर्फ किताब
रेडिट के फोरम time travelers caught पर किसी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, iPad लेकर फिल्म देखने आया यात्री, सबसे दाईं ओर। इसके बाद लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। कई यूज़र्स का कहना है कि यह केवल एक किताब है। कुछ ने बताया कि उस समय सिनेमा हॉल में टॉर्च लेकर परिचारक (ushers) घूमते थे ताकि कोई फिल्म की नकल न कर सके। इसलिए युवक के हाथ में जो वस्तु दिखाई दे रही है, वह उस समय के नियमों के अनुसार किताब या नोटबुक हो सकती है।
पुराने जमाने की यादें ताजा हुईं
इस फोटो ने कई लोगों को बीते समय की यादें दिला दीं। एक यूज़र ने मजाकिया टिप्पणी की, अगर मेरे पास टाइम मशीन और iPad हो, तो मैं क्यों 1941 के शिकागो जाऊँ और दोपहर की फिल्म देखूं कई लोगों ने फोटो में मौजूद लोगों के कपड़ों और उस समय के सिनेमा अनुभव की तारीफ की। उन्होंने बताया कि उस दौर में लोग विशेष अवसरों पर अच्छे कपड़े पहनकर सिनेमा देखने जाते थे और यह पूरी तरह एक उत्सव जैसा अनुभव होता था। इस वायरल तस्वीर ने साबित कर दिया कि पुराने जमाने की चीज़ें भी आज के नजरिए से नई और रहस्यमयी लग सकती हैं। लोग इसे देखकर टाइम ट्रैवल और तकनीक के अकल्पनीय जोड़ पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिर्फ एक सामान्य किताब या नोटबुक है। फिर भी, तस्वीर ने लोगों की जिज्ञासा और पुरानी यादों को फिर से जगा दिया है।