India-Pak Ceasefire का Credit ट्रम्प को?
सऊदी में बोले - तनाव खत्म करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया
2 months ago
Written By: NEWS DESK
India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का श्रेय खुद को दिया है। मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फोरम में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए ‘व्यापार’ का इस्तेमाल किया।
“चलो दोस्तों, एक डील करते हैं”
फोरम में बोलते हुए ट्रम्प ने कहा, "मैंने भारत-पाकिस्तान से कहा, चलो दोस्तों, एक डील करते हैं। कुछ बिजनेस करते हैं। परमाणु मिसाइलों का व्यापार नहीं करते, बल्कि उन चीजों का व्यापार करते हैं जिन्हें आप खूबसूरती से बनाते हैं।"
शांति की इच्छा दोहराई
इस दौरान उन्होंने विश्व शान्ति पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सबसे बड़ा सपना दुनिया में शांति स्थापित करने का है। "मैं विभाजन नहीं, एकता चाहता हूं। मुझे युद्ध पसंद नहीं है।"
सोमवार को भी लिया था क्रेडिट
दरअसल ट्रम्प ने इससे पहले सोमवार को भी भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट खुद को देते हुए कहा था कि, "मैंने दोनों देशों को समझाया कि अगर लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे।"
मिडिल ईस्ट टूर पर ट्रम्प, आज कतर रवाना होंगे
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले आधिकारिक मिडिल ईस्ट दौरे पर हैं। चार दिवसीय इस दौरे की शुरुआत उन्होंने सऊदी अरब से की है। मंगलवार को रियाद में गल्फ समिट में हिस्सा लेने के बाद वे आज कतर रवाना होंगे। दौरे के अंतिम दिन वे UAE जाएंगे।
गल्फ समिट और अहम मुलाकातें
मिली जानकारी के अनुसार रियाद में ट्रम्प की मौजूदगी में गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (GCC) के साथ समिट आयोजित की गई, जिसकी मेजबानी सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने की। इसमें UAE, बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान ट्रम्प की सीरिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की संभावना भी जताई गई है। ट्रम्प ने सोमवार को सीरिया पर लगे सभी बैन हटाने की घोषणा की थी।
ईरान और मध्य पूर्व पर ट्रम्प का रुख
क्राउन प्रिंस MBS से मुलाकात के बाद ट्रम्प ने इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने कहा कि अमेरिका और सऊदी के बीच 80 साल की मजबूत साझेदारी रही है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने प्रस्ताव ठुकराया तो अमेरिका उसके ऑयल एक्सपोर्ट को ‘जीरो’ कर देगा। साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि सऊदी अरब अब्राहम अकॉर्ड में शामिल होगा, जो 2020 में इजराइल, UAE, बहरीन, सूडान और मोरक्को के बीच हुआ था।
अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी बोले ट्रम्प
-
गाजा युद्ध पर: ट्रम्प ने कहा कि गाजा के लोगों को बेहतर भविष्य मिलना चाहिए, लेकिन तब तक नहीं जब तक उनके लीडर निर्दोष लोगों पर अत्याचार करना बंद न करें।
-
यमन में हूती विद्रोह: उन्होंने घोषणा की कि अमेरिका अब यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा।
-
यूक्रेन युद्ध: ट्रम्प ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो गुरुवार को इस्तांबुल में पुतिन और जेलेंस्की की संभावित मुलाकात के लिए वार्ता करेंगे।