यूपीपीएससी RO/ARO 2023 मुख्य परीक्षा की तारीखें घोषित,
जानें समय-सारणी और महत्वपूर्ण जानकारी
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मुख्य परीक्षा 2023 की तिथियां आधिकारिक रूप से घोषित कर दी हैं। आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने नोटिफिकेशन जारी कर अभ्यर्थियों को परीक्षा की पूरी जानकारी दी है। इस परीक्षा के जरिए समीक्षा अधिकारी के 338 पदों और सहायक समीक्षा अधिकारी के 79 पदों सहित कुल 419 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यूपीपीएससी RO/ARO मुख्य परीक्षा 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम और सफल अभ्यर्थी
यूपीपीएससी RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 7,509 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पदों के अनुसार समीक्षा अधिकारी के लिए 6,093 अभ्यर्थी, सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए 1,386 और ARO लेखा के 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 सितंबर 2025 को घोषित किया गया था। अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं।
RO/ARO मुख्य परीक्षा 2023 की समय-सारणी
मुख्य परीक्षा 2 दिनों में आयोजित की जाएगी।
31 जनवरी 2026 – प्रथम दिन प्रथम पाली (सामान्य अध्ययन): सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक। प्रश्न पत्र प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र जैसा ही ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा।
द्वितीय पाली (सामान्य हिंदी और आलेखन): दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। प्रश्न पत्र दो खंडों में होगा।
खंड एक (सब्जेक्टिव): दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक सामान्य हिंदी और आलेखन।
खंड दो (ऑब्जेक्टिव): 4:30 बजे से 5:00 बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान और व्याकरण।
1 फरवरी 2026 – द्वितीय दिन
इस दिन हिंदी निबंध परीक्षा आयोजित होगी।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
परीक्षा दोपहर और सुबह की पालियों में आयोजित होगी, इसलिए उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। साथ ही परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट्स यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें। यह परीक्षा सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण अवसर है और अभ्यर्थियों को पूरी तैयारी के साथ शामिल होना चाहिए।