पॉलिटेक्निक दाखिले में कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग पहली पसंद,
57 हजार से ज्यादा को मिला संस्थान57 हजार से ज्यादा को मिला संस्थान
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Polytechnic Courses in UP 2025: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार भी छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग जैसे ट्रेड रहे हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जैसे पारंपरिक कोर्सेज को भी छात्रों ने खूब पसंद किया है। सबसे खास बात यह रही कि टॉप रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स ने एक बार फिर सरकारी और एडेड संस्थानों को ही प्राथमिकता दी है।
57 हजार से ज्यादा को पहले राउंड में मिला संस्थान
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के पहले राउंड के बाद कुल 57,719 छात्रों को संस्थान आवंटित कर दिए हैं। इसमें सबसे अधिक 46,007 छात्र ग्रुप-A यानी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के हैं। वहीं ग्रुप-E के फार्मेसी कोर्स के लिए 2,956 अभ्यर्थियों को संस्थान मिले हैं।
राजकीय और एडेड संस्थानों की सीटें फुल
इस बार की काउंसलिंग में सरकारी और एडेड संस्थानों के प्रमुख कोर्सेज की लगभग सभी सीटें पहले राउंड में ही भर गई हैं। जिन छात्रों को पहले राउंड में जगह नहीं मिल पाई है, उन्हें अगले राउंड की काउंसलिंग में मौका मिलेगा।
ऑनलाइन मिला आवंटन पत्र 151 केंद्रों पर होगा वेरिफिकेशन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आवंटन पत्र परिषद के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के 151 सहायता केंद्रों पर फिजिकल प्रेजेंस के साथ दस्तावेजों की जांच करानी होगी, तभी उनका दाखिला फाइनल माना जाएगा।
किस ट्रेड को मिला छात्रों का सबसे ज्यादा भरोसा
पॉलिटेक्निक दाखिले में इस बार जिन ट्रेड्स को छात्रों ने सबसे ज्यादा पसंद किया, उनमें शामिल हैं – कंप्यूटर साइंस (CS), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग। ये कोर्स अब भी छात्रों के करियर की मजबूत नींव बन रहे हैं।