Scholarship : ब्रिटेन में मास्टर डिग्री का सपना होगा पूरा, यूपी सरकार देगी छात्रों को स्कॉलरशिप
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अब प्रदेश के होनहार युवाओं को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में पढ़ाई करने का मौका देगी। इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी चेवनिंग स्कॉलरशिप नामक नई योजना शुरू की जा रही है। इस स्कीम के तहत हर साल प्रदेश के पांच छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी ताकि वे यूके में उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। यह घोषणा सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर की।
यूपी और ब्रिटिश सरकार मिलकर उठाएंगी खर्च
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस स्कॉलरशिप की पूरी लागत उत्तर प्रदेश सरकार और ब्रिटिश सरकार मिलकर बराबर-बराबर वहन करेंगी। इस योजना को अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से उनके नाम पर रखा गया है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सीएम योगी ने कहा कि यह पहल युवाओं को वैश्विक स्तर पर शिक्षा और अवसर दिलाने में मददगार साबित होगी।
किन छात्रों को मिलेगा फायदा
राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि यह स्कॉलरशिप यूके में एक साल की मास्टर डिग्री करने वाले छात्रों को दी जाएगी। इसे उत्तर प्रदेश सरकार और यूके के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस के संयुक्त सहयोग से लागू किया जाएगा।
स्कॉलरशिप में क्या-क्या होगा शामिल
इस स्कॉलरशिप पैकेज में छात्रों की ट्यूशन फीस, परीक्षा और रिसर्च खर्च, हर महीने अलाउंस, और इकोनॉमी क्लास में एक राउंड ट्रिप हवाई टिकट शामिल होगा। इससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं होगी।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह योजना प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। इससे न सिर्फ उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा का मौका मिलेगा बल्कि राज्य का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि इस स्कीम के जरिए तैयार होने वाले युवा भविष्य में प्रदेश और देश की प्रगति में अहम योगदान देंगे।