यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज होगा जारी,
3 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP B.Ed JEE Result 2025: लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आज मंगलवार 17 जून को जारी किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय दोपहर 1 बजे लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा कराया गया था। राज्यभर के हजारों छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिसे अब खत्म कर दिया जाएगा।
प्रदेशभर में 751 केंद्रों पर आयोजित हुई बीएड परीक्षा
इस बार की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 1 जून को उत्तर प्रदेश के 69 जिलों में एक साथ आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 751 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 3,05,099 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यानी लगभग 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
2300 बीएड कॉलेजों में होगी सीटों की आवंटन प्रक्रिया
प्रदेश में बीएड कोर्स की कुल 2.40 लाख सीटें हैं, जो कि लगभग 2300 बीएड कॉलेजों में उपलब्ध हैं। सफल उम्मीदवारों को इन्हीं कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। रिजल्ट के बाद जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिसमें छात्रों को कॉलेज और विषय चुनने का अवसर मिलेगा।
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in पर दोपहर 1 बजे के बाद ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना परिणाम देख सकेंगे। राज्य सरकार ने परीक्षा को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष निगरानी की थी। अब छात्रों को सलाह दी गई है कि वे रिजल्ट के बाद जल्द ही काउंसलिंग की जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि उन्हें समय पर सीट अलॉटमेंट मिल सके।