SGPGI में 1397 पदों पर भर्ती, नर्सिंग समेत कई विभागों में निकली वैकेंसी,
जानें क्या है प्रक्रिया
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
SGPGI Lucknow Recruitment 2025: लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। संस्थान ने नर्सिंग और अन्य विभागों में कुल 1397 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें से सबसे ज्यादा 1200 पद नर्सिंग के लिए हैं। संस्थान ने भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है और जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और देशभर के चुनिंदा शहरों में आयोजित की जाएगी।
SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर के 1200 पदों पर भर्ती
संस्थान की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के 1200 पदों के अलावा जूनियर अकाउंट ऑफिसर के 6, टेक्निकल ऑफिसर (सीडब्ल्यूएस बायोमेडिकल) के 1, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट के 7, स्टोर कीपर के 22, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-2 के 2, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 32, स्टेनोग्राफर के 64, सीएसएसडी असिस्टेंट के 20, ड्राफ्टमैन के 1 और हॉस्पिटल अटेंडेंट के 43 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
शुल्क और आरक्षण की जानकारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक निश्चित आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये (जीएसटी समेत) रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए यह शुल्क 708 रुपये होगा। सभी वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नियमानुसार लागू की जाएगी।
CBT मोड में होगी SGPGI भर्ती परीक्षा
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) पर आधारित होगी। सभी पदों का सिलेबस SGPGI की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही अपलोड किया जा चुका है। परीक्षा लखनऊ समेत देश के चुनिंदा शहरों में आयोजित होगी, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी आसानी से इसमें शामिल हो सकें। उम्मीद की जा रही है कि आवेदन लिंक जल्द ही वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगा। अभ्यर्थियों से सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने से पहले जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।